बीकानेर में केंद्रीय मंत्री अर्जुन राम ने किया मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव का शुभारम्भ, उत्पाद की प्रदर्शनी का भी अवलोकन








सीके न्यूज। छोटीकाशी। बीकानेर। 'आजादी का अमृत महोत्सव' के तहत जिला उद्योग केंद्र की ओर से जिला उद्योग संघ में शुक्रवार को 'मेगा एक्सपोर्ट कॉन्क्लेव' का शुभारम्भ केंद्रीय संसदीय कार्य एवं संस्कृति राज्य मंत्री अर्जुनराम मेघवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर बीकानेर के दस्तकार एवं उद्यमियों द्वारा किये जा रहे एक्सपोर्ट के उत्पाद की एक प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसका भी मंत्री अर्जुन द्वारा अवलोकन किया गया। तत्पश्चात् मेघवाल ने अपने उद्बोधन में कहा कि बीकानेर जिले में जैतुन के तेल के निर्यात की विपुल संभावनाऐं हैं इस हेतु बीकानेर जिले के किसानों को जैतुन की खेती करने के प्रोत्साहित किया जाना चाहिए साथ ही बतलाया कि वर्तमान में लूणकरणसर क्षेत्र में तेल रिफाइनरी स्थापित है अगर यहां के किसान जैतुन का उत्पादन करें तो यह एक बडा निर्यात का हब बन सकता है। बीकानेर जिले के पापड़ उद्योग में साजी संकट पर बोलते हुए कहा कि साजी का उत्पादन पाकिस्तान में होता है परन्तु वर्तमान में पाकिस्तान से आयात नहीं किया जा रहा है ओर बीकानेर जिला पाकिस्तान सीमा पर स्थित है तथा अनूपगढ, रायसिहनगर की भौगोलिक वातावरण साजी उत्पाद के लिए अनुकूल है साजी के उत्पादन के लिए। यहां के किसानों को साजी उत्पाद के लिए प्रोत्साहित किया जा सकता है। लेखराज महेश्वरी, पूर्व चेयरमेन, एक्सपोर्ट प्रमोशन कांउसिल फोर हैण्डीक्राफ्ट, चन्द्रकांत मिश्रा, संयुक्त निदेशक, विदेश व्यापार महानिदेशालय, के.के.शर्मा, कार्यकारी अधिकारी, वूल टैक्स प्रो, मम्बई, आशीष वर्मा, एक्सर्पोट क्रेडिट गांरटी कॉरपो. ऑफ  इण्डिया, जिला उद्योग संघ अध्यक्ष डी.पी.पचीसिया, कमल कल्ला, अध्यक्ष, राजस्थान वूलन इण्डस्ट्रीज एसोसिएशन ने भी विचार रखे। जिला उद्योग केंद्र की महाप्रबंधक मंजू नैण गोदारा ने बतलाया कि बीकानेर में निर्यात की संभावनाओं को देखते हुए सरकार द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया गया है तथा कार्यशाला में 17 आईईसी प्रमाण पत्र जारी किये गये है।