सीके न्यूज/छोटीकाशी, जयपुर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक विजय शर्मा ने मंगलवार को रेलवे के विभागाध्यक्षों व मंडल रेल प्रबंधकों के साथ रिव्यू मीटिंग में निर्माण परियोजनाओं को पूरा करने के लिए निर्धारित डेड लाइन पर चर्चा कर सभी कार्यों को निश्चित समय में पूरा करने के निर्देश दिए। साथ ही अधिकारियों को लोडिंग बढ़ाने की बात भी कही। वे बोले कि लोडिंग के नए क्षेत्रों पर कार्य करें, लोडिंग करने वाले नए ग्राहकों को रेलवे की योजनाओं तथा स्कीम्स की जानकारी प्रदान कर रेलवे के सुगम, किफायती व पर्यावरण अनुकूल परिवहन से जोडऩे का प्रयास करें। जीएम ने संरक्षा के लिये उत्कृष्ट कार्य करने के लिये 3 कर्मचारियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित भी किया। इसके साथ ही एक ग्रुप पुरस्कार भी प्रदान किया। इनमें नरेन्द्र, पोइन्टस्मैन.करजोडा स्टेशन, कमरुदीन पोइन्टस्मैन एलसी न. 140 पीपाड़ रोड़ स्टेशन, कुलदीप, पोइन्टस्मैन-खरवा स्टेशन शामिल रहे।
रिव्यू मीटिंग में रेलवे जीएम विजय शर्मा ने लोडिंग बढ़ाने, सभी कार्यों को निश्चित समय में पूरा करने के दिए निर्देश