गोल्ड लोन बैंक में बड़ी लूट की योजना बनाते चार अंतरजिला बदमाशों को बीकानेर पुलिस ने किया गिरफ्तार




CK NEWS/BIKANER : राजस्थान में बीकानेर जिला विशेष टीम पुलिस थाना सदर व पुलिस थाना बीछवाल ने बुधवार को एक बड़ी कार्यवाही करते हुए गोल्ड लोन बैंक में बड़ी लूट की योजना बनाते हुए चार अंतरजिला बदमाशों को गिरफ्तार किया है। विश्वसनीय सूचना को गंभीरता से लेते हुए एसपी प्रीति चंद्रा ने फौरन टीम गठित की और इस प्रकार की लूट की घटना कारित नहीं होने देने के लिए आदेश दिए। मामले में पुलिस ने एक इनोवा गाड़ी जब्त करते हुए तीन अवैध हथियार, 6 कारतूस के साथ चार जनों करण सिंह भगत पुत्र मूनाराम निवासी चिड़ावा, पवन सिंह पुत्र उम्मेद सिंह निवासी साजनसर-सरदारशहर, भैराराम पुत्र श्रवण कुमार निवासी फूलासर सरदारशहर, राजकुमार पुत्र रामलाल निवासी अड़मालसर सरदारशहर को गिरफ्तार किया है। पुलिस टीम द्वारा इनके क्राईम रिकॉर्ड के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। जिला विशेष टीम प्रभारी सुभाष बिजारणिया के अनुसार पुलिस टीम ने आदेश की पालना करते हुए जिले में अपने मुखबीर तंत्र को सक्रिय किया और एकत्रित की गयी सूचनाओं के आधार पर गोपनीय जानकारियां हासिल कीं। साथ ही गोल्ड लोन बैंक के पास लगे सीसीटीवी फुटेज भी प्रतिदिन देखे और सभी संभावित बदमाशों पर तकनीकी रुप से निगरानी, सोशल साइटों से प्राप्त डाटा को एनलाईसिस किया। इसके अलावा टीम पुलिस ने पूर्व में लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों पर निगरानी रखनी शुरु की, जमानत पर आये बदमाशों के बारे में सूचना जुटायी और आस-पास के जिलों से भी बदमाशों के बारे मेें सूचना ली गयी। 


ये टीम रही सक्रिय

एसपी चंद्रा के मिले निर्देश के बाद एएसपी सिटी शैलेंद्र सिंह इंदोलिया के निर्देशन में जिला विशेष टीम प्रभारी सुभाष बिजारणिया, थानाधिकारी सदर सत्यनारायण गोदारा, थानाधिकारी बीछवाल मनोज शर्मा के नेतृत्व में एएसआई रामकरण सिंह, हैड कांस्टेबल कानदान सांदू, अब्दुल सत्तार, कांस्टेबल दीपक यादव, वासुदेव, लखविंद्र, योगेंद्र, दिलीप सिंह, सवाईसिंह, पूनम डीआर के टीम गठन कर इस प्रकार की लूट की घटना कारित नहीं होने देने के एसपी के आदेश को पूर्ण किया।