ग्रामीण क्षेत्रों में केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम ने भिजवाए ऑक्सीजन कंसट्रक्टर




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। केन्द्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल ने राजस्थान के बीकानेर स्थित सांसद सेवा केन्द्र में रिन्यूएबल एनर्जी कम्पनी, रिन्यू पावर प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी के सहयोग से कोरोना की तीसरी लहर को मद्देनजर रखते हुये ग्रामीण क्षेत्र के उपस्वास्थ्य केन्द्र के लिये 34 ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर भिजवाये हैं। बीकानेर लोकसभा क्षेत्र के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आये भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ उपस्वास्थ्य केन्द्र हेतु ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर उनके द्वारा रवाना किये गये। इस मौके उन्होंने कहा कि इन ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर के सहयोग से ग्रामीण अंचल की मेडिकल सुविधाओं का विकास होगा एवं संभावित कोरोना की तीसरी लहर में सहयोग मिलेगा। कालू सीएचसी हेतु 4, गोडू पीएचसी हेतु 2, वैटनरी कॉलेज हेतु 5, स्वरूपदेसर पीएचसी हेतु 1, लालमदेसर पीएचसी हेतु 1, पीएचसी रोजडी हेतु 1, पीएचसी शेरेरा हतु 2, बज्जू पीएचसी हेतु 2, शेखसर पीएचसी हेतु 1 तथा ऊपनी स्वास्थ्य केन्द्र हेतु 2 ऑक्सीजन कन्स्ट्रक्टर मशीनें उपलब्ध करवाई गई है। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता गुमान सिंह राजपुरोहित, नगर निगम डिप्टी मेयर राजेन्द्र पंवार, वेटनरी कॉलेज के डीन आर.के सिंह, भाजपा शहर जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह, प्रदेश कार्यकारी सदस्य सत्यप्रकाश आचार्य, मोहन सुराणा, अनिल शुक्ला, अशोक बोबरवाल के साथ बडी संख्या में कार्यकर्ता एवं रिन्यू कम्पनी के अधिकारी उपस्थित रहे।