उत्तर-पश्चिम रेलवे जीएम आनंद प्रकाश ने किया विंडो ट्रेलिंग इंस्पेक्शन




सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने मंगलवार को बीकानेर मंडल के हिसार-रेवाड़ी खंड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने इस खंड के अन्तर्गत आने वाले स्टेशनों, रेलवे कॉलोनी व हॉस्पिटल की व्यवस्थाओं, रनिंग रूम, लॉबी, रेलवे स्टाफ  व यात्री सुविधाओं, रेल फाटकों, रेलवे ट्रैक, सिग्नलिंग व आरयूबी का जायजा लिया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये। साथ ही संबंधित क्षेत्र के जन प्रतिनिधियों व आमजन से मुलाकात कर मांगों व समस्याओं की जानकारी ली। रेलवे के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि महाप्रबंधक ने निरीक्षण स्पेशल ट्रेन से रोहतक स्टेशन से भिवानी बाई-पास होते हुए हिसार के मध्य् विंडो ट्रेलिंग इन्सपेक्शन किया। महाप्रबंधक ने रास्ते में किमी 40 के जीरो पर चल रहे वेल्डिंग वर्क का व टीआरआर वर्क का गहनता से निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंडल रेल प्रबंधक राजीव श्रीवास्तव समेत मुख्यालय के प्रमुख विभागों के विभागाध्यक्ष व मंडल के शाखाधिकारी साथ थे। हिसार में महाप्रबंधक ने पिट लाईन का बारीकी से जायजा लेते हुए निरीक्षण किया। हिसार स्टेशन पर पूछताछ कार्यालय, बुकिंग कार्यालय व आरक्षण कार्यालय का भी निरीक्षण किया। बाद में जीएम ने मंडी आदमपुर स्टेशन से सिरसा तक रियर विंडो इंस्पेक्शन किया। तत्पश्चात् उन्होंने सिरसा पहुंचकर स्टेशन पर गहन निरीक्षण किया।