सीके न्यूज/छोटीकाशी। बीकानेर। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महामंत्री, प्रदेश प्रभारी और राज्यसभा सांसद अरुण सिंह शुक्रवार दो दिवसीय दौरे पर 20 अगस्त को बीकानेर आएंगे। प्रवास कार्यक्रम के तहत बीकानेर में शहर और देहात भाजपा द्वारा आयोजित विभिन्न संगठनात्मक गतिविधियों में हिस्सा लेंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने रानी बाजार औद्योगिक क्षेत्र स्थित होटल पार्क पैराडाइज में आयोजित जिला पदाधिकारी बैठक, समन्वय समिति बैठक और नगर निगम पार्षदों के साथ लगातार आयोजित बैठकों में हिस्सा लेंगे। बैठकों के पश्चात अरुण सिंह का शहर के प्रमुख देव श्रीलक्ष्मीनाथ मंदिर और बीकाजी टेकरी के पास वीर जबरेश्वर महादेव मंदिर में दर्शन का कार्यक्रम भी रखा गया है। प्रवास के दूसरे दिन शनिवार, 21 अगस्त को विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा स्वागत कार्यक्रम के पश्चात अरुण सिंह प्रात:काल 11:00 बजे सर्किट हाउस में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। सिंह देशनोक के करणी माता मंदिर में दर्शन करेंगे और उसके पश्चात आशीर्वाद भवन, गंगाशहर में महिला मोर्चा द्वारा आयोजित मातृशक्ति सम्मेलन में भाग लेंगे। इस सम्मेलन के पश्चात उदयरामसर में किसान मोर्चा द्वारा आयोजित किसान सम्मेलन में भाग लेने का कार्यक्रम रखा गया है और उसके बाद सिंह रात्रि को रेल मार्ग द्वारा दिल्ली प्रस्थान करेंगे। प्रवास कार्यक्रम के दौरान केन्द्रीय राज्य मंत्री और बीकानेर सांसद अर्जुनराम मेघवाल भी अरुण सिंह के साथ रहेंगे। राष्ट्रीय महामंत्री के प्रवास कार्यक्रम को लेकर गुरुवार को होटल वृंदावन में प्रमुख दायित्ववान कार्यकर्ताओं की तैयारी बैठक रखी गई जिसमें विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के लिए प्रभारी तय करते हुए कार्यकर्ताओं को अलग अलग जिम्मेदारियां वितरित की गई।
भाजपा के राजस्थान प्रभारी अरुण सिंह 20 को आएंगे बीकानेर, होटल वृंदावन में कार्यकर्ताओं की बैठक