बीएसएफ डीआईजी राठौड़ के नेतृत्व में एक हजार पौधों का पौधारोपण






बीकानेर, 10 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स [बीएसएफ] के डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ के दिशा-निर्देशन में सीमा सुरक्षा बल परिसर में हरा भारत स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत शनिवार को एक हजार पौधों का पौधारोपण किया गया। राठौड़ ने बताया कि अभियान के अंतर्गत कुल पांच हजार पौधे लगाये जाने है व प्रथम चरण में एक हजार पौधे लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि वर्तमान परिदृश्य में जब पूरे विश्व में तापमान में वृद्धि, मरुस्थलीय इलाकों में वृद्धि व पर्यावरण में परिवर्तन होने के कारण अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है व इन समस्याओं को रोकने में वृक्षों की अहम् भूमिका है। कार्यक्रम में कार्यवाहक समादेष्टा आलोक शुक्ला, अधिकारीगण व जवानों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।