आईआरसीटीसी सावन के महीने में कराएगा हैदराबाद-मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन




जयपुर, 05 जुलाई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) द्वारा हैदराबाद-मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग दर्शन पैकेज चलाएगा। कोरोना का असर कम हो गया है फिर भी अनुपालना करते हुए इस पैकेज को हवाई जहाज द्वारा जयपुर से 12 व्यक्तियों के लिए बनाया गया है। उप महाप्रबंधक पर्यटन योगेंद्र सिंह गुर्जर ने बताया कि 2 रात्रि और 3 दिन के इस पैकेज में हैदराबाद शहर तथा मल्लिकार्जुन दर्शन रखे गए हैं। 8 अगस्त को सुबह जयपुर-हैदराबाद इंडिगो फ्लाइट द्वारा ले जाया जाएगा, वापसी फ्लाइट 10 अगस्त को शाम हैदराबाद-जयपुर की है। पैकेज में हैदराबाद के प्रसिद्ध दर्शनीय स्थलों-चारमीनार, सलारजंग म्यूजियम, गोलकुंडा फोर्ट आदि की सैर करवायी जाएगी। 9 अगस्त को मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। पैकेज की कुल कीमत 14720 रुपए प्रति व्यक्ति है जिसमें हवाई यात्रा के साथ-साथ आवास, भोजन तथा घूमना भी शामिल है। गुर्जर ने बताया कि जयपुर से शुरु होने वाले इस टूर पैकेज में कोरोना गाइडलाइन की पूर्णतया पालना करायी जाएगी, इसी को ध्यान में रखते हुए प्रत्येक गु्रप में 12 व्यक्तियों की बुकिंग का प्रावधान रखा गया है। इच्छुक यात्री इस टूर पैकेज की जानकारी व्हाट्सएप्प नं. 9001094705 पर ले सकते हैं तथा बुकिंग आईआरसीटीसी के क्षेत्रीय कार्यालय 708, 7 वीं मंजिल, क्रिस्टल मॉल बनीपार्क, कलेक्ट्रेट सर्किल के पास जयपुर आकर भी करायी जा सकती है।