कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पीडि़त महिला के बाद अलर्ट हुआ डबल्यूएचओ, सर्वे + सैम्पलिंग + वैक्सीनेशन पर जोर



बीकानेर, 26 जून (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में बंगलानगर में 65 वर्षीया कोरोना पीडि़त महिला में डेल्टा वैरिएंट मिलने के बाद हरकत में आए डबल्यूएचओ के अधिकारी शनिवार को महिला के निवास बंगलानगर समेत आस-पास के इलाके में पहुंचे और न केवल घर के सभी सदस्यों के सैम्पल लिए बल्कि आस-पास पड़ौसियों के भी सर्वे, सैम्पलिंग व वैक्सीनेशन पर जोर दिया। कोविड-19 नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणाा ने बताया कि क्षेत्र में जिन लोगों के सैम्पल लिए गए हैं उनमें किसी भी प्रकार की कोई हरहराहट नहीं है, वे बिलकुल स्वस्थ है और सिम्टम्स भी नहीं दिख रहे लेकिन फिर भी इलाके के लोगों के सैम्पल लिए है। क्षेत्र में जिस किसी शख्स को सर्दी, जुकाम, बुखार या खांसी है उनके सैम्पल भी अलग से लिए गए है। इसके अलावा बच्चों के सैम्पल भी लिए है। उन्होंने बताया कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम रात को ही इलाके में पहुंच गयी और जांच में जुट गयी। डॉ. मीणा ने यह भी बताया कि फिलहाल क्षेत्र में वैक्सीनेशन पर भी जोर दिया जा रहा है। जानकारी में रहे कि कोरोना के डेल्टा वैरिएंट पीडि़त महिला के वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी है और फिलहाल वह ठीक है।