देशभर में राजस्थान ने की अनूठी पहल, लाभार्थियों को कलक्टर नमित मेहता ने सौंपे बीमा पॉलिसी पत्र







बीकानेर, 1 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना राज्य सरकार की बेहद महत्वाकांक्षी योजना है। इसके तहत प्रत्येक परिवार को कैशलेस इलाज के लिए पांच लाख रुपये तक के स्वास्थ्य बीमा का लाभ दिया जाएगा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा प्रदेश में यूनिवर्सल हैल्थ कवरेज लागू करने की बजट घोषणा की अनुपालना में 1 मई से चिरंजीवी योजना की शुरूआत की गई है। समारोह का जिला मुख्यालय सहित सभी पंचायत समिति और ग्राम पंचायत स्तर तक सीधा प्रसारण किया गया। जिला स्तर पर राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला कलक्टर नमित मेहता, नगर निगम उपायुक्त पंकज शर्मा, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ सुकुमार कश्यप, डॉ रंजन माथुर व उपनिदेशक आईटी सत्येंद्र सिंह राठौड़ भी मौजूद रहे। इस दौरान जिला कलक्टर ने एनएचएम के संविदा कार्मिक दिनेश आचार्य और पत्रकार अपर्नेश गोस्वामी को स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी पत्र प्रदान किया। जिला कलक्टर नमित मेहता ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा योजना के तहत पंजीकरण की तिथि को 31 मई तक बढाया गया है। इस तारीख तक पंजीकरण करवाने वाले परिवारों को पंजीकरण तिथि से ही योजना का लाभ मिलेगा। वहीं इसके बाद पंजीकरण करवाने वाले परिवार को तीन माह बाद लाभ मिलेगा। बीकानेर के अस्पताल जहां कैशलेस भर्ती व ऑपरेशन सेवाएं उपलब्ध होंगी उनमेें राजकीय अस्पताल, पीबीएम, जिला अस्पताल, सभी 18 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तथा निजी अस्पतालों में एमएन अस्पताल, डीटीएम फोर्टिस, श्रीराम, जीवन रक्षा, श्रीकृष्णा न्यूरो स्पाइन व वरदान हॉस्पिटल शामिल है। वहीं जयपुर की संतोकबा दुर्लभजी, महात्मा गांधी, उदयपुर के गीतांजलि व जोधपुर एम्स जैसे राज्यभर के बड़े अस्पतालों में नि:शुल्क व कैशलेस चिकित्सा सेवाएं बीमित परिवार को मिलेगी।