Bikaner : भारतीय जनता पार्टी के सेवा ही संगठन अभियान-2 के अंतर्गत आज रविवार को श्री तोलाराम सुराणा चैरिटेबल ट्रस्ट और भाजपा गंगाशहर मंडल के संयुक्त तत्वावधान में भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के नेतृत्व में गंगाशहर पुलिस थाना, गंगाशहर हॉस्पिटल, वार्ड नंबर 6 इंद्रा चौक, बांठिया स्कूल, भीनासर मुख्य सडक, किसमीदेसर में पाबू चौक से गोरे जी कुआं सडक, हरिराम जी मंदिर, गणगौर पार्क, भैरूंजी मंदिर चौगान,शिव मंदिर गणेश मंदिर एवं किसमीदेसर क्षेत्र में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सम्पूर्ण क्षेत्र में सघन सैनिटाइजेशन का कार्य किया गया। इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि कोरोना महामारी के संकट काल में भाजपा कार्यकर्ता सामाजिक संस्थाओं के सहयोग से समाज के हर वर्ग के लिए सेवा का कार्य कर रहे हैं । इस विपदा काल में हमें खुद को सावधान रखते हुए दूसरों को भी जागरूक करना है। सुराणा ने बताया कि शहर भाजपा कार्यकर्ता विभिन्न क्षेत्रों में सघन सैनिटाइजेशन कार्य के साथ ही जरूरतमंदों के लिए भोजन व्यवस्था, मास्क वितरण, राशन वितरण, मरीजों के लिए अस्पताल में दवाइयों और ऑक्सीजन की व्यवस्था, हेल्प डेस्क व्यवस्था के साथ ही आगामी समय में रक्तदान और प्लाज्मा दान शिविरों का आयोजन कर महामारी के इस दौर में अपने सामाजिक उत्तरदायित्व को निभाने का कार्य करेंगे। भाजपा गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा ने कहा कि कार्यकर्ताओं ने इतने कठिन समय में सेवा ही संगठन का इतना बड़ा अभियान चलाया है और निस्वार्थ सेवा ही सदैव भाजपा का संकल्प और संस्कार रहा है। सैनिटाइजेशन अभियान के दौरान भाजपा जिला महामंत्री मोहन सुराणा के साथ गंगाशहर मंडल अध्यक्ष जेठमल नाहटा, मंडल महामंत्री शिखरचंद डागा, शिव बच्छ, कैलाश सोनी, रघुवीर कुमावत, शिव मारू, नवरत्न डागा, कमल गहलोत, रघुवीर प्रजापत, विमल पारीक इत्यादि कार्यकर्ताओं ने सेवा कार्य में भागीदारी निभाई ।
गंगाशहर क्षेत्र में सघन सैनिटाइजेशन सेवा कार्य !