बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। सेना की दक्षिणी कमान मुख्यालय कोणार्क कोर की ओर से बाड़मेर में लोक कलाकारों को सूखा राशन किट प्रदान किया गया। डिफेंस पीआरओ लेफ्टिनेंट कर्नल अमिताभ शर्मा ने बताया कि कोणार्क कोर की ओर से जलिपा मिल स्टेशन ने लोक कलाकारों के समूह को सहायता प्रदान की। उन्होंने बताया कि बाड़मेर की श्यो तहसील के ग्राम नीमला स्थित 25 परिवारों को राशन और कोविड निवारक देखभाल सामग्री प्रदान की गयी है। साथ ही प्रत्येक परिवार को मास्क और सैनिटाइजर के साथ आटा, चावल, खाना पकाने का तेल, दाल और चीनी से युक्त 25-30 किलोग्राम सूखा राशन किट प्रदान किया गया। जानकारी के अनुसार बाड़मेर में लोक कलाकारों को कोविड-19 के कारण कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, क्योंकि उन्हें आजीविका कमाने में मदद करने के लिए कोई कार्यक्रम नहीं हो रहा है। उपरोक्त को ध्यान में रखते हुए इन कलाकारों के एक एनजीओ 'प्रगति लोक कल्याण विकास संस्थान' ने कलाकारों के लिए किसी भी संभव सहायता के लिए कोणार्क कोर से संपर्क किया। समूह ने बीते वर्ष-2020 में भी कोविड-19 महामारी के दौरान सहायता प्रदान की थी।
बाड़मेर में लोक कलाकारों को कोणार्क कोर ने सूखे राशन किट प्रदान की