पुष्करणा समाज के 'गौरव' डॉ. गोपाल जोशी को सरस्वती भवन में दी श्रद्धांजलि




बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI}। शहर के तीन बार विधायक रहे डॉ. गोपाल कृष्ण जोशी [बाऊसा] के निधन पर नारायण पुरोहित परिवार द्वारा सरस्वती भवन में श्रद्धांजलि दी गयी और मूंधड़ा चौक में दो मिनट का मौन रखकर 'बाऊसा' की आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना की। अखिल भारतीय पुष्टिकर सेवा परिषद युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष एडवोकेट त्रिलोक नारायण पुरोहित ने बताया कि वे पुष्करणा समाज के गौरव थे और सर्वसमाज में भी अपनी सरल, सहज व निर्भीक छवि रखते थे। उनके निधन से बीकानेर की राजनीति का एक युग समाप्त हो गया। डॉ. गोपाल जोशी एक कुशल राजनीतिज्ञ थे, साथ ही साथ एक ईमानदार व स्पष्टवादी होने के साथ अच्छे व्यवसायी थे। उन्होंने अपने राजनीतिक जीवन में किसी का बुरा नहीं किया।