एक ही परिवार के 7 सदस्यों ने करवाया टीकाकरण, दिया जागरूकता का संदेश





बीकानेर, 3 मई (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। राज्य सरकार के 18-45 वर्ष के टीकाकरण अभियान में सोमवार को यूपीएचसी-6 में आचार्य सांगीदास यशोदा मैया परिवार के 7 सदस्यों ने एक साथ टीकाकरण करवाकर टीकाकरण के प्रति जागरूकता का संदेश दिया। परिवार के सदस्य श्याम सुंदर आचार्य ने बताया कि कोविड के भयावह खतरे से बचने के लिए वैक्सिनेशन बेहद आवश्यक है। पात्र व्यक्ति अपनी बारी आने पर वैक्सीन अवश्य लगवाए। उन्होंने बताया कि परिवार के 45 वर्ष से अधिक उम्र के सभी सदस्यों ने पूर्व में टीकाकरण करवाया जिससे परिवार की युवा पीढ़ी का टीकाकरण के प्रति मनोबल बढ़ा।