बीकानेर, 23 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। स्पाइनल मस्कुलर एट्रोफ ी टाइप-1 नामक दुर्लभ बीमारी से पीडि़त राजस्थान में बीकानेर के मोहल्ला चूनगरान की सात माह की बच्ची नूर फातिमा को लगने वाले 16 करोड़ रुपये के टीके के लिए आर्थिक सहयोग को लोग आगे आने लगे हैं। रविवार को ऊर्जा मंत्री डॉ बी डी कल्ला की मौजूदगी में बीकानेर जिला उद्योग संघ परिसर में राठौड़ आयरन स्टोर देशनोक के संचालक मंजूर अली राठौड़ ने बच्ची के पिता जिशान अली को इक्यावन हजार रुपये का चैक सौंपा। इस दौरान हाजी मोहम्मद सलीम पटवारी, शौकत अली राठौड़, पूर्व पार्षद हसन अली गौरी सहित अनेक मौजूद रहे।
16 करोड़ रुपए के टीके के लिए कल्ला की मौजूदगी में आर्थिक सहयोग, दुर्लभ बीमारी से पीडि़त बच्ची के पिता को दिए इक्यावन हजार