देश में 10 हजार मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन, लोको पायलेट गुड्स रावत व गुरमीत सिंह ने साझा किए अनुभव




जयपुर, 18 मई (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय रेलवे कोविड की परिस्थितियों में राष्ट्र के लोगों की सहायता के लिए स्पेशल ट्रेन, पार्सल स्पेशल एवं ऑक्सीजन एक्सप्रेस के जरिए महत्वपूर्ण सामग्री जरूरतमंदों एवं स्थानों तक पहुॅचाकर अपनी अहम भूमिका अदा कर रही है। उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट शशि किरण के अनुसार भारतीय रेलवे ने 600 से अधिक टैंकरों द्वारा कई राज्यों में 10,000 मीट्रिक टन से अधिक ऑक्सीजन का परिवहन किया है। उत्तर पश्चिम रेलवे भी कोरोना महामारी के इस दौर में निरंतर अत्यन्त उपयोगी सामग्री के आवागमन में अपनी सेवायें प्रदान कर रही है। इस क्रम में उत्तर पश्चिम रेलवे के कनकपुरा (जयपुर) स्टेशन पर 03 ऑक्सीजन एक्सप्रेस के द्वारा 106.2 टन लिक्विड मेडिकल ऑक्सीजन (एलएमओ) पहुंचाई गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के क्षेत्राधिकार से अब तक कुल 24 ऑक्सीजन स्पेशल ट्रेनों का आवागमन हो चुका है। उन्होंने कहा कि उत्तर पश्चिम रेलवे के सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों ने विषम परिस्थितियों में भी लगातार कार्य करते हुए देश सेवा में अपना योगदान दिया है। ऑक्सीजन एक्सप्रेस को संचालित करने वाले कुछ स्टाफ  ने गर्वान्वित होते हुए अपने अनुभव साझा किए। अजमेर मण्डल के आबूरोड मुख्यालय के लोको पायलेट गुड्स हिम्मत सिंह रावत, गुरमीत सिंह ने बताया कि भारतीय रेल के एक सदस्य के तौर पर इसमें अपना योगदान देने में वह अपने आपको बहुत गौरवान्वित भी महसूस कर रहे हैं। लोगों की जिंदगी बचाने वाला यह प्रयास उनके जीवन की अमिट स्मृतियों से रहेगा।