रेमडेसिविर इंजेक्शन हर मरीज की जरुरत नहीं, आवश्यकता पडऩे पर ही होता है उपयोग : डॉ. परमेंद्र सिरोही



बीकानेर, 22 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर स्थित प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल के अधीक्षक डॉ. परमेंद्र सिरोही ने गुरुवार को स्पष्ट किया कि रेमडेसिविर इंजेक्शन हर मरीज की जरुरत नहीं है, आवश्यकता पडऩे पर ही इस इंजेक्शन का उपयोग किया जाता है। कोविड-19 सम्बन्धी व्यवस्थाओं की जानकारी लेने उनसे मिलने पहुंचे बीजेपी नेताओं के शिष्टमण्डल को डॉ. सिरोही ने यह जानकारी दी। जानकारी में रहे कि कोविड के बढ़ते प्रकोप को लेकर शहर भाजपा के चार सदस्यीय शिष्टमंडल ने अस्पताल अधीक्षक से आज मुलाकात की। उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन की कमी की शीघ्र पूर्ति के लिए जिला प्रशासन, राज्य सरकार और केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल प्रयासरत है और इसकी भी आपूर्ति एक दो दिन में पूर्ण होने लगेगी। आज 22 हजार लीटर से भरा टैंकर सिलिंडर में स्थान्तरित कर दिया गया। भाजपा जिलाध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने अस्पताल प्रशासन की तैयारियों पर सन्तुष्टि व्यक्त की। डॉ परमेंद्र सिरोही ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर पहली से ज्यादा खतरनाक एवं घातक है। इसका बचाव भीड़-भाड़ वाले इलाके से बचना, 2 गज की दूरी, मास्क का निरंतर उपयोग और थोड़े-थोड़े अंतराल में साबुन से हाथ धोते रहना है। राजस्थान भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य और कोविड सेवा कार्य जिला प्रभारी डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने बताया कि केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल के गंभीर प्रयासों से 18 हज़ार लीटर ऑक्सीजन गैस का एक अन्य टैंकर भिवाड़ी से रवाना हुआ है जिसकी शुक्रवार को बीकानेर पहुचने की संभावना है। भाजपा शिष्टमंडल ने संकट की इस घड़ी में राजनीति से ऊपर उठकर हर संभव सहयोग देने की बात कही। शिष्टमंडल में भाजपा जिला महामन्त्री मोहन सुराणा, जिला उपाध्यक्ष अशोक प्रजापत भी शामिल हुए।