Bikaner : महात्मा लाली बाई पार्क में मोहल्ला विकास समिति एवम आयुर्वेदिक विभाग के डॉ सुधांशु व्यास, डॉ जितेंद्र सिंह भाटी और डॉ इरशाद रफीक एवम आयुर्वेद विभाग के अतिरिक्त निदेशक डॉ नरेंद्र शर्मा तथा विकास समिति के शिव कुमार व्यास उर्फ भईया महाराज , शिव व्यास, उदय व्यास बाल जी ,सनु भा के द्वारा लाली बाई पार्क में इम्यूनिटी बूस्ट के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण सुबह 8 बजे से 12:30 बजे तक किया गया और लगभग 365 के आसपास व्यक्तियों द्वारा काढ़ा सेवन किया गया और उदय व्यास ने लोगों को सोशल डिस्टेंस 2 गज दूरी मार्क्स है जरूरी सभी को हाथ जोड़कर निवेदन किया और सरकार गाइडलाइन की पालना का भी संदेश दिया
लाली बाई पार्क में इम्यूनिटी बूस्ट के लिए आयुर्वेदिक काढ़ा वितरण