बीकानेर में घुटने के टूटे तंतु का सफल प्रत्यारोपण कर नया अध्याय रचा !, डॉ. खजोटिया ने दी जानकारी







बीकानेर, 24 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर की प्रिंस बिजय सिंह मेमोरियल (पीबीएम) अस्पताल के राजकीय ट्रोमा सेंटर प्रभारी डॉ. बी.एल.खजोटिया की टीम ने स्पोर्ट्स इंजरी सेंटर में विशेष तकनीक से घुटने के टूटे तंतू का सफल प्रत्यारोपण कर एक नया अध्याय रचा है। संभाग के चूरू जिले के राजलदेसर कस्बे के 20 वर्षीय महेन्द्र सिंह अपने घुटने में बार-बार ढकनी उतरने से परेशान था। वह कई चिकित्सा सेंटरों पर अपना घुटना दिखा चुका था। उसके घुटने के तंतु क्षतिग्रस्त हो चुके थे। निराश महेंद्र सिंह ने जनवरी में राजकीय ट्रॉमा सेंटर बीकानेर में वरिष्ठ हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. बी. एल. खजोटिया को अपना घुटना दिखाया। खजोटिया ने रोगी का गहन परीक्षण कर 'सेमी टी ग्राफ्ट' द्वारा घुटने के तंतु प्रत्यारोपण की सलाह दी।टीम ने 25 जनवरी 2021 को रोगी के घुटने का विशेष ऑपरेशन कर नियमित रूप से फिजियोथैरेपी की सलाह दी। इस विशेष प्रत्यारोपण ऑपरेशन के बाद अब मरीज पूर्ण रूप से स्वस्थ और नॉर्मल है। ट्रॉमा सेंटर में चेकअप करवाने आये महेंद्र ने बताया कि वह सामान्य रूप से चलने फिरने लगा है। इस विशेष ऑपरेशन से उसे नई जिंदगी मिल गयी है । डॉ. खजोटिया ने बताया कि पीबीएम राजकीय ट्रॉमा सेंटर में 2017 में स्पोट्र्स इंजरी सेंटर स्थापित है जहां खेलकूद में चोट या शारीरिक क्षति होने पर हड्डी जोड़ के टूटे हुए तंतुओं का ऑपरेशन दूरबीन से किया जाता है। घुटनों की गली, सड़ी तंतुओं का इलाज भी यहाँ सफलतापूर्वक किया जा रहा है। यहाँ प्रतिमाह 5-6 तंतुओं के दूरबीन के ऑपरेशन किये जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि शीघ्र ही कंधों के जोड़ों के ऑपरेशन शुरू किए जाएंगे। इससे पहले डॉ. खजोटिया टीम ने बीकानेर निवासी अशोक रंगा का दिसम्बर-2019 एसीएल रिकंस्ट्रक्शन किया था जो पूरी तरह से स्वस्थ व अच्छे से चल-फिर रहा है।