बीकानेर में कोरोना कंट्रोल को लेकर कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा का मीडिया से संवाद




बीकानेर, 19 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में तेजी से बढ़ रहे कोरोना कोविड-19 कंट्रोल को लेकर कलेक्टर नमित मेहता, एसपी प्रीति चंद्रा ने सोमवार को मीडिया से संवाद किया। मेहता ने जहां मीडिया के माध्यम से लोगों से अपील की कि कोरोना को यथासंभव रोकें और गंभीर स्थितियों से अभी वक्त है संभल जाएं तो वहीं एसपी प्रीति चंद्रा ने पुलिसकर्मियों द्वारा लोगों से कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने और गफलत से बाहर आने वाले लोगों को समझाइश कर घर भेजने की बात कही। कलेक्टर ने कहा कि जन अनुशासन पखवाड़े के तहत हर व्यक्ति स्व अनुशासित रहे ऐसा ही प्रयास करें। वर्तमान में यहां मेडिकल फेसिलिटी काफी इम्प्रूव है, किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं है। हम कोरोना के खिलाफ लड़ाई के मोड में है इसलिए ईमानदारी और मजबूती के साथ कोरोना गाइडलाइन पालना सुनिश्चित करें और कोरोना को हराएं। उन्होंने मीडियाकर्मियों से कहा कि पॉजिटिव माइंड से प्रशासन से कभी भी किसी भी समय कोई कमी रहती है तो निश्चित हमें बताएं ताकि वो सही समय पर दूर की जा सके। एसपी चंद्रा ने कहा कि कोरोना से जंग लडऩे के लिए पुलिस की चाक-चौबंद व्यवस्थाएं है शहर में, चहुंओर पुलिसकर्मी पहरा दे रहे हैं साथ ही जहां पॉजिटिव केस आएंगे उस एरिया में सुरक्षा की दृष्टि से वहां होमगार्ड की तैनाती भी की जाएगी। पुलिसकर्मियों से कहा गया है कि किसी भी इंसान से व्यवहार को लेकर इश्यू न बने जो भी बिना वजह घर से बाहर आता है तो उसे निर्देशित करते हुए समझाइश कर वापिस घर भेज दें। वे बोलीं कि सड़क पर पुलिस ही है जो कानून का उल्लंघन करने वालों को सबक सिखाने की जिम्मेदारी निभा रही है। गाइडलाइन के लिए लोगों को प्यार से पुलिस समझाती है और न मानने पर सख्ती करती है। इस अवसर पर एडीएम सिटी अरुण प्रकाश शर्मा, चिकित्सा विभाग से डॉ. देवेंद्र चौधरी, सीएमएचओ सुकुमार कश्यप, जनसम्पर्क विभाग के उप निदेशक हरिशंकर आचार्य भी मौजूद थे।