CK NEWS CHHOTIKASHI, BIKANER : देश में 45 वर्ष या अधिक आयु के व्यक्तियों को कोविड वैक्सीन दी जा रही है लेकिन अभी भी शतायु व्यक्तियों द्वारा टीकाकरण करवा कर आमजन के सामने मिसाले खड़ी की जा रही है। मंगलवार को खाजूवाला के 20 बीडी गांव में आयोजित टीकाकरण कैंप में 106 साल के गोरखा राम ने टीका लगवाया और बड़े आराम से स्वयं चलकर घर चले गए। 106 वर्ष की पदमा देवी ने सीएचसी लूणकरणसर में टीका लगवाया। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केंद्र कानासर में नवरात्र के शुभ अवसर पर 102 साल की राधा देवी ने मंगल टीका लगवा कर सभी को चिरंजीवी होने का आशीर्वाद दिया। पीबीएम अस्पताल के जिरियाट्रिक सेंटर पर नगर निगम आयुक्त ए एच गौरी ने सपत्नीक एडवोकेट रुखसाना गौरी के साथ वैक्सीन लगवाई और पूरे जोश के साथ सेल्फी प्वाइंट पर सेल्फी ली। इस अवसर पर सीएमएचओ डॉ सुकुमार कश्यप व डॉ नवल गुप्ता ने उन्हें टीकाकरण का सर्टिफिकेट भेंट किया। उधर हिन्दू पंचांगे के अनुसार नववर्ष के मौके पर मेडिकल क्षेत्र से जुड़े विजय सिंह गहलोत व बिरजू तिवाड़ी ने भी कोरोना वैक्सीन लगवायी।
आयुक्त नगर निगम एएच गौरी ने सप्तनीक करवाया टीकाकरण