कलेक्टर मेहता व एसपी प्रीति कर रहे लगातार मॉनिटरिंग : बीकानेर में कोरोना का तांडव जारी, 980 पॉजिटिव रिपोर्ट





बीकानेर, 28 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। एक तरफ देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने कोहराम मचा रखा है तो वहीं राजस्थान के बीकानेर में बुधवार को कोरोना कोविड-19 ने जमकर तांडव मचाया। लिए गए 3005 सैम्पल में से सुबह की रिपोर्ट में 772 और शाम की रिपोर्ट में 208 कोरोना पॉजिटिव रोगी पाए गए। नोडल अधिकारी डॉ. बी.एल.मीणा ने इसकी पुष्टि की है। करफ्यू जैसी स्थिति होने के बावजूद भी कोरोना कोहराम मचा रहा है। कोरोना एक बार फिर पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़कर नए कीर्तिमान की ओर तेजी से बढ़ रहा है। रिपोर्ट को देखें तो पता चलता है कि शहर का अब ऐसा कोई इलाका नहीं रहा जहां कोरोना संक्रमण नहीं हुआ हो। उधर कलेक्टर नमित मेहता लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं। बुधवार को भी उन्होंने वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कहा कि नगरीय क्षेत्रों में गठित जाइंट एनफोर्समेंट टीमें अब पूरे दिन कोविड प्रोटोकॉल की अनुपालना करवाएंगी। इसके लिए टीमों को अपने.अपने क्षेत्रों में नियमित राउंड लेना होगा। अवहेलना करने वालों के खिलाफ  अब और अधिक सख्त कार्यवाही होगी। ग्रामीण क्षेत्रों में भी बेवजह सड़कों पर घूमने वालों के खिलाफ  चालान किए जाएंगे। कलक्टर ने कहा कि प्रत्येक वैवाहिक समारोह का निरीक्षण किया जाए। ग्रामीण क्षेत्रों में ऐसे समारोहों पर विशेष नजर रखनी होगी। एसपी प्रीति चंद्रा ने कहा कि प्रत्येक क्षेत्र में बीट कांस्टेबल के माध्यम से विवाह एवं अन्य अनुमत कार्यक्रमों की पूर्व सूचना ली जाए तथा आयोजकों को एडवाइजरी की पालना की समझाइश की जाए। इसके बावजूद किसी प्रकार की ढिलाई दिखे, तो सख्त कार्यवाही की जाए। उन्होंने कहा कि थानाधिकारी भी नियमित रूप से इंटर डिस्ट्रिक्ट चैक पोस्टों का जायजा लें। संक्रमण की चैन तोडऩा हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता है। इसमें किसी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाए।