बीकानेर, 23 अप्रेल (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान के बीकानेर में शुक्रवार को आयी रिपोर्ट में कुल 2453 सैम्पल में 869 कोरोना संक्रमित रोगी रिपोर्ट हुए हैं। आज 115 रिकवर हुए हैं। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से अन्य जानकारी के अनुसार बीकानेर के कोविड अस्पताल में 525 बेड है जिसमें 209 मरीज भर्ती है वहीं आईसीयू में 64 मरीज अपना इलाज करवा रहे हैं। वेंटिलेटर/बाइपेप पर 39 रोगी है वहीं रिक्त बेड अभी भी 316 है।
बीकानेर में 869 पॉजिटिव, 115 रिकवर हुए : कोविड अस्पताल में रिक्त बेड 316