पांचू पुलिस की डीएसटी की सूचना पर अफीम के खेत पर छापामार कार्रवाई के बाद सात क्विंटल पौधे जब्त




बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर जिले के पांचू पुलिस थानांतर्गत एक खेत में पुलिस ने अफीम के खेत पर छापामार कार्रवाई करते हुए 7 क्विंटल पौधे जब्त किए हैं। पांचू थानाधिकारी विकास बिश्नोई ने बताया कि डीएसटी की सूचना पर शंकर गोदारा पुत्र सुरजाराम, 68 वर्ष  जाति जाट निवासी रोही धरनोक के खेत पर दबिश दी गयी तो खेत में करीब 7 क्विंटल अवैध अफीम के पौधे पाए गए। मामले में देवकिशन पुत्र शंकर गोदारा को गिरफ्तार किया गया है। पांचू पुलिस की टीम में हैड कांस्टेबल सुरेश कुमार, एफसी अनाराम, गोपालराम, शंकर, लक्ष्मीनारायण के साथ डीएसटी टीम में एसआई महेंद्र कुमार मीणा, देवेंद्र कुमार, देवाराम, धारासिंह, बिट्टू शामिल थे।