बीकानेर : फोर्ट राउमावि का वार्षिक उत्सव का आयोजन, ADEO एवं विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील बोडा मुख्य अतिथि रहे






बीकानेर {CK NEWS/CHHOTIKASHI} शहीद मेजर पूरण सिंह फोर्ट राउमावि , बीकानेर में वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के अध्यक्ष संस्था प्रधान श्रीमती जागृति पुरोहित रही, मुख्य अतिथि ADEO एवं विद्यालय के पूर्व छात्र सुनील बोडा विषिष्ट अतिथि डीवाईएसपी Trafik दीप चन्द सारण और जनप्रतिनिधि एव विद्यालय विकास समिति के सदस्य पारस मारु रहे। कार्यक्रम को तथा विद्यालय परिवार को सबंलन देने विभाग की और नियुक्त अधिकारी एसीबीईओ श्रीमती कान्ता चौधरी भी समारोह की मुख्य शोभा रही। कार्यक्रम में कला विज्ञान, वाणिज्य एव कृषि संकायों मे उच्चतम अंक प्राप्त करने वाले तथा 9 वीं एवं 11वीं कक्षा में उच्चतम स्थान प्राप्त करने वाले सभी प्रथम तीन विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया, विद्यालय संख्या बल एवं परीक्षा परिणाम में जिले मे विषिष्ट पहचान रखता है उपस्थित अतिथियों ने भी टॉपरर्स के प्रतिषत सुनकर आष्चर्य एवं प्रसन्नता व्यक्त की । इस अवसर पर स्कॉउट के होनहार और कमर्ठ छात्रों द्वारा विभिन्न कार्यक्रमों में अर्जित किये गये प्रमाण पत्र भी दिये गये विभाग द्वारा आयोजित विज्ञान मेले में प्रथम एवं तृतीय स्थान प्राप्तकर्ता विद्यार्थियों के साथ ही इन्सपायर अवार्ड प्राप्तकर्ता विद्यार्थी को भी पुरस्कृत किया गया।

       मंच संचालन करते हुए उर्दू के व्याख्याता सईद अहमद ने रोचक एवं प्रेरणादायी संस्मरण एवं उदाहरणों से समा बाधें रखा इस अवसर पर अतिथियों के स्वागत में विद्यार्थी युवराज स्वामी ने यहां केसरिया बालम से सभी की प्रषंषा बटोरी । वहीं जालू चारण देषभक्ति कविता से वाह वाही लुटी।

       पूर्व छात्र अमित पुरोहित ने देषभक्ति गीत सुनाया और गोरव अरोडा ने मोैलिक स्वास्थ्य के महत्व पर प्रकाष डाला कार्यक्रम में अंगेजी के व्याख्यात मोहम्मद सदीक पंवार ने अंग्रेजी में व्याख्यान दिया राजनिति विज्ञान के व्याख्याता श्री पूनम चन्द शर्मा ने दिनकर के कुरुक्षैत्र की प्रस्तुति दी विद्यालय के पूर्व छात्र एवं अधिकारी सुनील बोडा ने ओजस्वी भाषण से विद्यार्थियों को बार बार ताली बजाने पर विवष किया । बालको को प्रेरित करते हुए उन्होने अनुषासन का महत्व बताया । पुलिस सेवा के अधिकारी श्री दीप चन्द सारण ने बालको को नियमोें की जानकारी सरल शब्दों में कानून की पालना की बात समझाई । उन्होनें विद्यार्थियों से संकल्प लिया कि वे कभी नियम नहीं तोडेगें और राष्ट्र कर सम्पति कर रक्षा करेगें श्रीमती कान्ता चौधरी ने वार्षिक उत्सव को विद्यालय का विभागीय उत्सव बताते हुए विभाग की मंषा और महत्कांक्षा के बारे में बच्चों को बताया। उन्होने सक्षेंप में विभाग की विभिन्न प्रोत्साहन योजनाओं के बारे में बताया। अतिथियों को प्रतीप चिन्ह आदि से सम्मानित करने के उपरान्त संस्था प्रधान श्रीमती जागृति पुरोहित ने धन्यवाद ज्ञापित करने के साथ साथ विद्यालय विकास समिति द्वारा किये गये विकास कार्यो के बारे में बताया उन्होने समिति द्वार करवाये गये  जीव विज्ञान प्रयोगषाला व रसायन  प्रयोगषाला अवलोकनार्थ का अतिथियो का धन्यवाद देने के साथ साथ राष्ट्र विकास हेतु स्वय अध्ययन करने की प्रेरणा दी उन्होने फोर्ट विद्यालय के इतिहास को इंगित करते हुए विद्यार्थियों को प्रेरित किया कोरोना के कारण नुकसान की भरपाई हेतु अधिक अध्ययन करने हेतु प्रेरित किया प्रभारी संजय साखला ने अतिथियों  का धन्यवाद दिया इसके साथ कार्यक्रम की समापन की घोषणा की।