मोतीलाल मुणोत कप का आयोजन 2 अप्रैल से, प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक हैं मारुति मेडिकल के महेंद्र मुणोत




बेंगलूरु। श्री काँठाप्रांत युवक परिषद, बेंगलूरु द्वारा प्रतिवर्ष आयोजित किये जाने वाले “मोतीलाल मुणोत कप” क्रिकेट प्रतियोगिता 2 अप्रैल से खेली जाएगी। प्रतियोगिता का आयोजन यहां ओकलीपुरम स्थित रेलवे मैदान में किया जायेगा। केपीपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के मुख्य प्रायोजक मारुति मेडिकल के महेंद्र मुणोत तथा सहप्रायोजक मिश्रीमल कटारिया, राजेंद्र कोटरिया, शांतिलाल चाणोदिया, अमरचंद डागा व किरणराज कोठारी है। प्रतियोगिता हेतु काँठा समाज के 192 युवाओं ने पंजीकरण करवाया तथा नीलामी प्रक्रिया द्वारा उनमें से 8 टीम मालिकों के स्वामित्व में टीमों का गठन किया गया है। इन 8 टीमों के बीच तीन दिनों तक चलने वाली स्पर्धा के पश्चात विजेता का फैसला होगा। काँठा परिषद खेल समिति के अध्यक्ष विजय गुगलिया के अनुसार प्रतियोगिता का शुभारम्भ बेंगलूरु रेलवे मंडल के मुख्य वाणिज्यिक अधिकारी कृष्णारेड्डी करेंगे। तीनों दिनों के लिये खिलाड़ियों के परिजनों के साथ-साथ काँठा समाज के बंधुगण दर्शकों के रुप में आमंत्रित रहेंगे।प्रतियोगिता सामाजिक दूरी रखते हुए कोविड के सरकारी नियमों के अंतर्गत आयोजित की जाएगी।