बीकानेर, 12 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। जिला एवं सेशन न्यायालय, बीकानेर में अवस्थित केंद्रीकृत प्रतिलिपि शाखा का ऑनलाइन माध्यम डीजे मदनलाल भाटी के कर कमलों से शुभारम्भ किया गया। इस सुविधा के प्रारंभ होने से अधिवक्तागण व आवेदनकर्ता अपने नकल आवेदन की प्रास्थिति की भली-भांति जानकारी प्राप्त कर सकेंगे तथा यदि कोई कमी रहती है तो उसे दूर भी कर सकेंगे। इस प्रक्रियाधीन के प्रत्येक चरण में सम्बन्धित को उसके नकल आवेदन के सम्बन्ध में रजिस्टर्ड मोबाईल पर मैसेज प्रेषित किया जाएगा, जिससे कि उसका समय बार-बार प्रतिलिपि प्राप्त करने के सम्बन्ध में व्यर्थ न हो। प्रतिलिपि प्रदान किए जाने के संदर्भ में यह एक अभूतपूर्व प्रक्रिया अस्तित्व में आयी है। शुभारम्भ कार्यक्रम में नकल शाखा के नोडल अधिकारी निहालचंद, नकल शाखा प्रभारी सुश्री शालिनी शर्मा, बार एसोसिएशन बीकानेर के अध्यक्ष एडवोकेट अजय कुमार पुरोहित, वरिष्ठ अधिवक्ता गणेश चौधरी समेत समस्त न्यायिक अधिकारीगण, अधिवक्तागण, मुख्य प्रतिलिपिकार नारायण किशोर व्यास, वरिष्ठ मुंसरिम राजीव गोस्वामी एवं नाजिर नवनीत नारायण जोशी सहभागी रहे।
बीकानेर के जिला एवं सेशन न्यायालय की केंद्रीकृत प्रतिलिपि शाखा ऑनलाइन, डीजे मदनलाल भाटी के कर कमलों से शुभारम्भ
• ChhotiKashi Team


