राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर बोले डॉ. पी.एल.सरोज ; विज्ञान एवं कृषि विषयों द्वारा बन सकते हैं वैज्ञानिक




बीकानेर, 28 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के केंद्रीय शुष्क बागवानी संस्थान द्वारा रविवार को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर स्थानीय स्कूलों, महाविद्यालयों के बच्चों तथा संस्थान की आवासीय कॉलोनी में रहने वाले बच्चों के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन किया। अध्यक्षता करते हुए संस्थान निदेशक प्रो डॉ पी एल सरोज ने उपस्थित बच्चों को सम्बोथधित करते हुए कहा कि आधुनिक समय में विज्ञान का प्रसार एवं उसकी उपयोगिता बढी है। विज्ञान के बढते हुए प्रभाव एवं वैज्ञानिक सोच एवं व्यवाहारिक ज्ञान को जीवन में उतारने पर बल देते हुए डॉ सरोज ने विद्यार्थियों को विज्ञान विषय का अध्ययन करने की सलाह दी। विज्ञान एवं कृषि विषयों के द्वारा वैज्ञानिक बना जा सकता है। संस्थान के फसल उत्पा्दन विभाग के अध्यक्ष डा बी डी शर्मा, फसल सुधार विभाग के अध्यक्ष डॉ धुरेन्द्र सिंह, तकनीकी हस्तानांतरण प्रभाग के प्रभारी डॉ शिवराम मीना ने भी विचार रखे। इस अवसर पर उन्हों ने एक प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन भी किया जिसमें प्रथम-द्वितीय एवं तृतीय स्था‍नों पर रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत भी किया गया। समारोह के अंत में प्रधान वैज्ञानिक डॉ डी के सरोलिया ने सभी अति‍थियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।