बीकानेर (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को मजबूती देने के उद्देश्य से राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने ओबीसी विभाग में जिला संयोजक स्तरीय कार्यकारिणी बनायी है। प्रदेश संयोजक सुशील भार्गव ने बीकानेर शहर संयोजक पद पर जयकिशन गहलोत को मनोनीत किया है वहीं बीकानेर देहात संयोजक पवन सैन को बनाया गया है। इसके अलावा 8 अन्य संयोजक भी मनोनीत किए गए हैं।
जयकिशन गहलोत को बनाया कांग्रेस ओबीसी विभाग का बीकानेर संयोजक