98 अधिकारियों व कर्मचारियों को व्यक्तिगत रूप से एवं 04 सामूहिक पुरस्कार प्रदान : डीआरएम श्रीवास्तव द्वारा 19 शील्डें प्रदान











बीकानेर, 3 फरवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल पर 65 वां रेल सप्ताह समारोह बाकायदा कोरोना प्रोटोकॉल की पालना करते हुए रेलवे प्रेक्षागृह में बुधवार को मनाया गया। समारोह में डीआरएम संजय कुमार श्रीवास्तव ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मंडल पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र प्रदान किए। 

ये शील्डें हैं

मंडल कार्यालय विभाग की उच्च रख-रखाव सर्वोत्तम शाखा में अभियांत्रिक विभाग,लेखा विभाग में सर्वोत्तम कुशल अनुभाग में दक्षता एवं वित्त अनुभाग, वाणिज्य  विभाग में सर्वोत्तम वाणिज्यभ निरीक्षक खंड में श्रीगंगानगर-स्ववरूपसर (Exc.) एवं श्रीगंगानगर-हनुमानगढ (Exc.) सेक्शभन, तथा सर्वोत्तम कुशल टिकट चैकिंग दस्ताव में सूरतगढ टिकट चैकिंग दस्ताव , इंजीनियरिंग विभाग में सर्वोत्तम कॉलोनी रख-रखाव यूनिट (मेजर) में ट्रैफिक कॉलोनी, हनुमानगढ के एईएन- I , हनुमानगढ , नवीनतम कॉलोनी रख-रखाव यूनिट (माईनर) में रेलवे कॉलोनी महाजन, एईएन/सूरतगढ, सर्वोत्तम रेल-पथ खंड, रेवाड़ी-मनहेरू खंड (सीपीडब्यूखाव आई/सीकेडी) , विद्युत विभाग में सर्वोत्तम कुशल डिपो, पावर डिपो, हिसार, यांत्रिक विभाग/पावर में सर्वोत्तम रनिंग रूम परिणामजनक पायलेट मुख्यावलय , रनिंग रूम, हिसार , यांत्रिक विभाग/के.वै. में सर्वोत्तम दक्ष कोचिंग डिपो,लालगढ कोचिंग डिपो,, चिकित्सा विभाग में सर्वोत्तम हैल्थर यूनिट, हैल्थि यूनिट-सादुलपुर , परिचालन विभाग में सर्वोत्तम स्टेसशन  प्रथम(मेजर),सूरतगढ स्टेसशन, सर्वोत्तम स्टेाशन  द्वितीय (मेजर),हिसार स्टेिशन, सर्वोत्तम स्टेडशन (माईनर), संगरिया स्टेशन, संरक्षा विभाग में सर्वोत्तम संरक्षा जागरूक खंड,एसएसई/रेलपथ रतनगढ, कार्मिक विभाग में सर्वोत्तम कुशल अनुभाग पी-3 व पी-4 अनुभाग, सुरक्षा विभाग में सर्वोत्तम रेल सुरक्षा बल पोस्ट पोस्ट , रेलवे सुरक्षा  बल पोस्ट , बीकानेर, संकेत एवं दूरसंचार विभाग में सर्वोत्तम संकेत खंड, एसएसई/सिग्नेल व सर्वोत्तम दूरसंचार खंड , एसएसई/टेली. हनुमानगढ शील्ड।

बीकानेर मंडल पर मंडल स्तर पर उत्कृष्ट कार्य के लिये व्यक्तिगत स्तर पर मंडल रेल प्रबंधक पुरस्कार से  सम्मानित हुए कर्मचारियों में वाणिज्य विभाग से श्रीमती पैट्रिशिया डिसूजा ,स्टे नोग्राफर/वरि.मं.वाणिज्य प्रबंधक सहित कुल सात, प्रशासनिक विभाग से जन.असिस्टेंट , करण सहित तीन , लेखा विभाग से एसएसओ विजय शंकर व्यास सहित तीन,विद्युत सामान्य विभाग से टेक. II पावर, राकेश कुमार कुमावत सहित सात, विद्युत विभाग ट्रैकशन, नितिन रस्तोगी, वरि.खंड अभियंता सहित कुल तीन, अभियांत्रिक विभाग से जेईई/प्लाेनिंग देवेंद्र सिंघानियां सहित नौ, चिकित्सा विभाग से एचए/डीएच लालगढ , शिव कुमार सहित आठ , यांत्रिक  सीएंडडब्ल्यू‍  विभाग के टेक. I इंद्रजीत सिंह सहित छ: ,  यांत्रिक पावर विभाग के सीएलआई, सुरेंद्र कुमार सहित सात, परिचालन विभाग के एसएस/झूंपा चेत राम मीणा  सहित 15 , कार्मिक विभाग के मु.का.अधीक्षक रविंद्र सिंह मोहिल सहित चार, एसएंडटी विभाग के ईएसएमI, धर्मेंद्र कुमार सहित छ: , संरक्षा विभाग से सेफ्टी के मुन्नी राम रेगर सहित तीन, सुरक्षा बल विभाग से एएसआई, डूंगर सिंह सहित नौ, भंडार से कार्यालय अधीक्षक  धर्मेंद्र मोहन  दलेला, खेलकूद से वरि.टिकट संग्राहक साजन सहित चार एवं स्कांउट/गाईड से असिस्टें ट हेल्प्र सीए्ंडडब्ल्यू   शुभम विश्वास तथा सामूहिक पुरस्कार में विद्युत विभाग ट्रैकशन के एसएसई/टीआरडी सुनील सहित चार रेलकर्मी।