लोक अभियोजक एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित के जन्मदिन पर 51 प्लांटेशन कर ग्रीन बीकानेर का संदेश!




बीकानेर, 9 फरवरी (छोटीकाशी)। बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लोक अभियोजक एडवोकेट कमल नारायण पुरोहित का जन्मदिन यहां अनोखे अंदाज में मनाया गया। अनेक अधिवक्ताओं ने पुरेहित को शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर बार एसोसिएशन के पूर्व  उपाध्यक्ष एडवोकेट मनोज भादानी ने बताया कि कमल नारायण पुरोहित के जन्मदिन पर सभी अधिवक्ताओं में उत्साह नजर आया एवं सभी ने मिलकर कमल नारायण पुरोहित को जन्मदिवस की शुभकामनाएं प्रेषित की साथ ही 51 पौधारोपण करके ग्रीन बीकानेर का संदेश दिया। इस मौके पर यशपाल तंवर, वेद प्रकाश रामावत, योगेश रामावत, शैलेन्द्र शर्मा, आशीष नाथ, इरशाद अंजुम काजी, सईद मिर्जा एवं समाजसेवी श्याम मोदी आदि उपस्थित रहे। सभी ने शुभकामनाएं प्रेषित कर कमल नारायण पुरोहित का मुंह मीठा भी कराया।