उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश 27 को बीकानेर आएंगे



बीकानेर, 24 फरवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (जीएम) आनंद प्रकाश 27 फरवरी को बीकानेर आएंगे। वे बीकानेर मंडल के  बठिंडा-सूरतगढ़ खण्ड एवं लालगढ़ स्थित रेलवे वर्कशॉप का वार्षिक निरीक्षण करेंगे। रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी गौरव गौड़ के अनुसार वे विशेष ट्रेन के जरिए विंडो इंस्पेक्शन आकस्मिक रुप से खण्ड में करेंगे। मंडल के सीनियर डीसीएम अनिल रैना ने बताया कि शनिवार, 27 फरवरी को वे सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रेस/मीडिया से भी वार्ता करेंगे।