वेटरनरी विश्वविद्यालय का वर्चुअल चतुर्थ दीक्षांत समारोह 25 को, राज्यपाल मिश्र आनलाइन करेंगे शिरकत




बीकानेर, 22 फरवरी (CK NEWS/CHHOTIKASHI)। वेटरनरी विश्वविद्यालय का चतुर्थ दीक्षांत समारोह राज्यपाल एवं कुलाधिपति कलराज मिश्र की अध्यक्षता में आगामी 25 फरवरी (गुरूवार) को आयोजित किया जाएगा। वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा ने बताया कि आनलाइन माध्यम से दीक्षांत समारोह दोपहर 12 बजे प्रारंभ होगा। समारोह में विशिष्ट अतिथि कृषि एवं पशुपालन मंत्री लालचंद कटारिया होंगे। डाॅ. त्रिलोचन महापात्र, महानिदेशक, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् एवं सचिव, कृषि अनुसंधान व शिक्षा विभाग, नई दिल्ली दीक्षांत अतिथि होंगे। समारोह के प्रारंभ में कुलाधिपति संविधान की प्रस्तावना एवं मूल कर्तव्यों का वाचन करेंगे। दीक्षांत समारोह में सत्र 2018-19 और 2019-20 के सफल विद्यार्थियों को उपाधियों से आनलाइन नवाजा जाएगा। इस समारोह में 557 स्नातक, 158 स्नातकोत्तर और 41 विद्यावाचस्पति की उपाधियां आनलाइन प्रदान की जाएगी। विभिन्न परीक्षाओं में अव्वल रहे 25 छात्र-छात्राओं को स्वर्ण पदक और दो विद्यार्थियों को कुलाधिपति स्वर्ण पदक व प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे। अतिथियों द्वारा नवनिर्मित तीन मंजिला परीक्षा भवन का भी वर्चुअल शिलान्यास किया जाएगा। इस अवसर पर कुलाधिपति विश्वविद्यालय प्रकाशन का विमोचन भी करेंगे। वर्चुअल दीक्षांत समारोह का सीधा प्रसारण वेटरनरी विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.rajuvas.org  पर सुना और देखा जा सकेगा।