जीतो युवा विंग द्वारा ‘चलो विद्यालय की ओर’ कार्यक्रम 14 को




बेंगलूरु। जैन इंटरनेशनल ट्रेड ऑर्गेनाइजेशन (जीतो) बेंगलूरु की युवा विंग द्वारा आने वाली 14 तारीख़ को बचपन की यादों को ताज़ा करने के लिये ‘चलो विद्यालय की ओर’ कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। बचपन में विद्यालय में अपने संगी-साथियों के साथ खेले गये खो-खो, कबड्डी, 100 मीटर रेस, भाला फेंक, मुक्केबाज़ी, धीरे साइकल चलाना, नींबू-चम्मच जैसी मनोरंजक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा।

जीतो के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि कार्यक्रम में आयोजित होने वाली प्रतियोगिताओं के लिये पंजीकृत हुए 300 प्रतिभागियों में से नीलामी के पश्चात 8 टीमों का गठन किया गया है। मुख्य प्रायोजक अरिहंत ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूट तथा सह प्रायोजक महावीर हार्डवेर व फतेह इंटरनैशनल के सहयोग से यह कार्यक्रम आयोजित होगा। खेलों के प्रतिभागियों की नीलामी प्रक्रिया नवकार मंत्र व ख़ुशी पोरवाल के स्वागत से प्रारम्भ हुई। अध्यक्ष अक्षय मेहता ने उपस्थित प्रतिभागियों का उत्साह-वर्धन किया तथा महामंत्री अंकित जैन ने आगे के कार्यक्रमों का ब्योरा रखा। कार्यक्रम संयोजक ऋषभ बोहरा ने प्रतियोगिताओं का विस्तार पुर्वक ब्योरा दिया। इस अवसर पर केकेजी जोन युवा जीतो संयोजक रजत हार्डी ने ‘हर घर जीतो’ का अनावरण किया। संचालन ख़ुशी पोरवाल ने किया।