मैसूरु। रॉयल सिटी ग्रुप मैसूरु के एक शिष्टमंडल ने मैसूरु दशहरा प्रदर्शनी मैदान के चेयरमैन हेमंत गौड़ा के मैसूरु नीलगिरी मार्ग पर स्थित कार्यालय पहुँच कर शिष्टाचार मुलाकात की। शिष्टमंडल की ओर से चेयरमैन का मैसूरु फेंटा व पुष्पहार पहनाकर कर शॉल ओढा कर बहुमान किया गया। इस दौरान चर्चा में मैसूरु जैन समाज की ओर से जनहित में किये जा रहे कार्यों की सम्पूर्ण जानकारी दी गई। चेयरमैन गौड़ा ने जैन समाज के रचनात्मक गतिविधियों की सराहना करते हुए सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रॉयल सिटी ग्रुप मैसूरु के चेयरमैन संतोष भंडारी, अध्यक्ष कैलाश भंडारी, राजेश जैन, मोक्ष जैन, ज्ञानेश जैन, कमलेश देरासरिया, विमल सालेचा, राकेश भंडारी, श्रीपार्श्व पद्मावती ट्रस्ट के अध्यक्ष दलीचंद श्रीश्रीमाल, मैसूरु पिंजरापोल सोसायटी के उपाध्यक्ष हंसराज पगारिया की ओर से पिंजरापोल सोसाइटी में पल रहे पांच हज़ार से अधिक पशुओं के सेवाकार्यो की जानकारी भी दी गई।