दुनिया का भव्य राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह में बढ़-चढ़कर भागीदारी करेगी बीकानेर बीजेपी, जिम्मेदारियां सौंपी





बीकानेर, 06 जनवरी (छोटीकाशी डॉट पेज)। पूरी दुनिया का अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह में बीकानेर बीजेपी भी बढ़-चढ़कर भागीदारी करेगी, इसके लिए मंडल स्तर पर जिम्मेदारियां दी गयीं। यह बात बुधवार को होटल वृंदावन रीजेंसी में बीजेपी के शहर अध्यक्ष अखिलेश प्रताप सिंह ने पार्टी की संगठनात्मक बैठक में कही। आज की बैठक मुख्य रूप से जनवरी माह में होने वाली प्रत्येक मंडल स्तर पर प्रशिक्षण शिविर आयोजित किए जाने को लेकर आयोजित की गई थी जिसमें मंडल स्तर पर होने वाले प्रशिक्षण शिविर में मंडल अध्यक्ष, मंडल कार्यकारिणी पदाधिकारियों, मंडल के वरिष्ठ भाजपा नेता, शक्ति केंद्र संयोजक, शक्ति केंद्र प्रभारी, बूथ अध्यक्ष आपेक्षित रहेंगे। भाजपा पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ सत्यप्रकाश आचार्य ने कहा कि यह हमारा परम सौभाग्य है कि हमें इस जीवन में राम मंदिर निर्माण संबंधी अवसर मिला है भगवान श्री रामचंद्र जी का भव्य मंदिर अयोध्या में बनने जा रहा है यह प्रत्येक हिंदुस्तानी के लिए गौरव का विषय है राम मंदिर निर्माण में प्रत्येक देशवासी की भागीदारी हो इस हेतु प्रत्येक घर से कूपन और रसीद के माध्यम से समर्पण निधि संग्रह किया जाएगा इस हेतु प्रत्येक मंडल अध्यक्ष के साथ एक सहयोगी संयोजक बनाया है जो इस धन संग्रह में सहयोग करेगा साथ ही उस मंडल में निवास करने वाले भाजपा शहर जिला के पदाधिकारी सहयोगी रहेंगे। सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री मोहन सुराणा ने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के निर्देशानुसार प्रत्येक मंडल अध्यक्ष को बूथ की रचना 10 जनवरी तक संपन्न करनी होगी जिन मंडलों की बूथ रचना सहित समस्त संगठन रचना संपूर्ण थी उनका अभिनंदन किया गया। प्रशिक्षण प्रभारी विजय उपाध्याय, प्रशिक्षण सह संयोजक डॉ अशोक मीणा, महामंत्री नरेश नायक,भाजपा जिला उपाध्यक्ष एडवोकेट अशोक प्रजापत, गोकुल जोशी, भानु व्यास, निर्मल खत्री, जिला मंत्री अरुण जैन, प्रमिला गौतम, इंदिरा व्यास, रानी बाजार मंडल अध्यक्ष नरसिंह सेवग, जेठमल नाहटा, चंद्र प्रकाश गहलोत, अजय खत्री, विनोद करोल, मुकेश ओझा, दिनेश महात्मा, महामंत्री तरुण स्वामी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे। बैठक में डॉ सत्यप्रकाश आचार्य को राम मंदिर निर्माण समर्पण निधि संग्रह का जिला संयोजक बनाया गया।