'पूरे भारतवर्ष में जोश और उत्साह के साथ चल रहा है श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान'




बीकानेर, 27 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान पूरे भारतवर्ष में जोश और उत्साह के साथ चल रहा है। इस अभियान में सभी धार्मिक संप्रदायों के लोग बढ़-चढ़कर समर्पण कर रहे हैं। इसी अभियान के तहत बीकानेर की रामपुरा बस्ती की संग्रह टोली बुधवार को जब रामपुरा क्षेत्र की गली नंबर 2 में हो रही श्रीराम कथा में पहुंची तो कथा वाचक संत अजरानंद भारती (महंत श्री राम कुटिया) ने इस संग्रह टोली के सदस्यों का तिलक लगाकर व पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। महाराजश्री ने संग्रह कर्ताओं को धन्यवाद आशीर्वाद देते हुए कहा कि वे सभी श्रीराम के श्रेष्ठ भक्तों में से हैं जो राम जी का यह पुनीत कार्य कर रहे हैं। श्री राम कथा में भारी संख्या में उपस्थित समाज के महिला व पुरुषों ने इस अवसर पर श्री राम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण राशि की घोषणा की कथा संग्रह टोली को घर-घर समर्पण निधि संग्रह अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लेने का आश्वासन दिया तथा जय श्रीराम के जयकारे लगाए। इस निधि समर्पण अभियान के तहत मुक्ता प्रसाद नगर के सेक्टर नंबर 11 से सेक्टर नंबर 17 में रोजाना प्रात: राम भजन की प्रभात फेरी निकाली जाती है जिसमें क्षेत्र के लोग बड़ी संख्या में भाग लेते हैं। ज्ञातव्य रहे कि श्री राम मंदिर समर्पण निधि अभियान गत 15 जनवरी से आगामी 14 फरवरी तक सतत चलेगा। इस अभियान में मारकंडेय नगर के लोग तेरा तुझको अर्पण की भावना के साथ बढ़.चढ़कर समर्पण कर रहे हैं। इस मंदिर के निर्माण के अवसर पर समाज के लोगों का कहना है कि कई वर्षों के सतत् संघर्ष में बलिदान तथा इंतजार के बाद यह अवसर आया है इसके लिए हम जितना त्याग करें उतना कम है।  


घर-घर संग्रह अभियान में जुटें सभी : आरएसएस नगर संघचालक जगदीश चंद्र

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ [आरएसएस] के नगर संघचालक जगदीश चंद्र ने समाज के लोगों से आह्वान किया कि श्री राम जन्मभूमि समर्पण निधि के घर.घर संग्रह अभियान के समय समाज के सभी राम भक्तों अपने परिवार के प्रत्येक सदस्य के नाम का राम मंदिर अंकित राम नाम का का कूपन अवश्य लें और इस विशेष कूपन को हमें संभाल कर रखना चाहिए जिसमें यह राम जी के प्रति किए गए हमारे राम जी के प्रति समर्पण को याद दिलाता रहेगा।