बेंगलुरु। यहां एवेन्यू रोड़ स्थित श्रीमुनिसुव्रत राजेन्द्र जैन श्वेताम्बर मंदिर के तत्वावधान में अखिल भारतीय श्री राजेन्द्र जैन नवयुवक एवं महिला परिषद की बेंगलुरु शाखा द्वारा साध्वी सूर्यकिरणाश्रीजी के देवलोकगमन पर गुणानुवाद सभा रखी गई। सभा के आरंभ मे दीप प्रज्वलित अमृतलाल पुखराज संघवी ने किया तथा फ़ोटो पर माल्यार्पण मांगीलाल वालाजी गाँधीमुथा ने किया। गुरु पूजन नेमीचंद जवानमल संघवी ने किया। साध्वी सूर्योदयश्री म.सा. ने इस दौरान गुणानुवाद सभा में अपने वक्तव्य में कहा कि साध्वी सूर्यकिरणाश्रीजी की विशेषताओं का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि दिवंगत साध्वीजी का सयंम जीवन बहुत उत्कृष्ट रहा। अपने सयंम जीवन में कई शासन प्रभावना की व प्रभु वीर की वाणी को जन जन तक पहुंचाया। उन्होंने बताया कि जैन समाज ने एक उत्कृष्ठ साध्वी खो दी। श्रद्धांजलि सभा मे परिषद के राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी ने कहा साध्वी सूर्यकिरणाश्री का सयंम जीवन 51 वर्ष का रहा । उन्होंने 19 वर्ष की उम्र में साध्वी लावण्यश्री के पास दीक्षा ग्रहण की थी। जीवन के अंतिम समय तक वे आराधना में ही व्यस्त रही। पिछले वर्ष सयंम जीवन के 50 वर्ष पूर्ण करने पर आचार्य जयरत्नसूरीजी की निश्रा मे सूर्य सयंम स्वर्ण महोत्सव विशाल रूप से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर सूर्य सयंम स्वर्ण स्मारिका का भी प्रकाशन किया गया था। भावांजलि सभा में महिला परिषद राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष प्रेमाबेन गांधी मुथा ने साध्वीजी द्वारा किए गये जिनशासन के कार्य की अनुमोदना की व श्रद्धासुमन अर्पित किये। महिला परिषद इकाई की सचिव मधुबाला सहित अनेक सदस्याएं भी उपस्थित रही। गुणानुवाद सभा में आचार्य देव श्रीमद विजय अशोकरत्नसूरिजी म.सा.के भी दीक्षा जीवन के 76 वर्ष में किए गए शासन कार्य की अनुमोदना करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई। आचार्य देव जयंतसेनसूरी की समुदायवर्तिनी साध्वी रत्नयशाश्री की अहमदाबाद मे देवलोक गमन पर उनका भी स्मरण करते हुए 12 नवकार मंत्र का जाप किया गया। महिला परिषद बेंगलुरु द्वारा सामायिक एवं नवकार मंत्र जाप का आयोजन किया गया जिसमें अनेक श्राविकाओं ने लाभ लिया। कार्यक्रम का संचालन नवयुवक परिषद शाखा के अध्यक्ष डूंगरमल चोपडा ने किया। सभा मे कई गणमान्य महानुभव उपस्थित रहे, जिसमें परिषद के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रकाश हिराणी, दक्षिण प्रांतीय अध्यक्ष बाबूलाल सवाणी, अध्यक्ष डूंगरमल चोपड़ा, उपाध्यक्ष हेमराज जैन, सचिव नेमीचंद संघवी, सहसचिव दिलीप कांकरिया, चम्पालाल कांकरिया, मांगीलाल गाँधीमुथा, मानकमल भंडारी एवं कई सदस्यों की उपस्थित रही।