सामाजिक कार्य प्रभु के कार्य मानकर करने होंगे : बिपिनराम अग्रवाल

 







आईवीएफ वूमेन विंग के कार्यकारिणी विस्तार कार्यक्रम में स्टेट प्रेसीडेंट का सम्बोधन


रितु बोली सभी के सहयोग से होंगे समाजोत्थान के कार्य


बेंगलुरु। इंटरनेशनल वैश्य फेडरेशन (आईवीएफ) वूमेन विंग की नव गठित कार्यकारिणी विस्तार का कार्यक्रम शनिवार को यहां के चांसेरी पवेलियन में आयोजित हुआ। इसके कर्नाटक स्टेट प्रेसिडेंट बिपिन राम अग्रवाल, सचिव संजीव बंसल, संगठन सचिव एवं महिला विंग की अध्यक्ष रितु अग्रवाल, कोषाध्यक्ष नीरज बंशल, जोनल हेड रवि राम सिंघानिया, बेंगलुरु आईवीएफ के अध्यक्ष बाबूभाई मेहता व यूथ अध्यक्ष अनुपम अग्रवाल ने उपस्थिति के साथ भागीदारी निभाई। सामूहिक दीप प्रज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में नवगठित टीम को बिपिनराम अग्रवाल एवं रितु अग्रवाल ने बेज वितरित किए। आईवीएफ की वूमेन विंग की टीम ने अपना-अपना परिचय भी दिया। बिपिनराम अग्रवाल ने सभी नए पदाधिकारियों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि परस्पर सहयोग, समन्वय की भावना से हमें सामाजिक सरोकारों के कार्य को आगे बढ़ाना है। उन्होंने आईवीएफ के बारे में विस्तार से जानकारी दी। साथ ही कहा कि सभी को जोड़ कर चलना व आगे बढ़ाना आईवीएफ का प्रमुख उद्देश्य है। उन्होंने जोर देकर कहा कि सामाजिक कार्य प्रभु के कार्य मानकर करने होंगे। बाबूभाई मेहता ने राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर महिलाओं के योगदान का उल्लेख किया। संजीव बंसल में महिला सशक्तिकरण पर विचार रखे। रितु अग्रवाल ने अपने पद के निर्वहन में सामूहिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि उन्हें बड़ी जिम्मेवारी मिली है। आईवीएफ के इस परिवार को वे सभी के सहयोग से आगे बढ़ाएंगी। रवि राम सिंघानिया, रजत गुप्ता व प्रशांत गोयनका ने भी विचार रखे। छाया गांधी ने वैष्णव जन तो तेने कहिए की प्रस्तुति दी। सभी का आभार नीरज बंसल ने जताया। कार्यक्रम का संचालन रितु अग्रवाल एवं नीरज बंसल ने संयुक्त रूप से किया।


कार्यकारिणी में इनको किया शामिल..


रितु अग्रवाल प्रेसिडेंट,

अंकिता अग्रवाल सेक्रेटरी, विनीता अग्रवाल व पूजा अग्रवाल ज्वाइंट सेक्रेट्री,

प्रीति सिंघी ट्रेजरर, 

सीमा सिंघानिया जॉइंट ट्रेजरर।


एडवाइजरी कमेटी में 

सोनू अग्रवाल, चंदा खेमका, माया अग्रवाल, अलका मित्तल, डिंपल अग्रवाल, मीरा अग्रवाल, अनीता गुप्ता।


वाइस प्रेसिडेंट 

सीमा अग्रवाल, रीता अग्रवाल, सारिका रुईया व मीनू गुप्ता।


आईवीएफ परिवार के मुखिया के रूप में सारिका रुइया-अजय रुइया, डिंपल अग्रवाल-राजेश अग्रवाल, मीनू गुप्ता व नारायण गुप्ता।


एंटरटेनमेंट विंग में विनीता गुप्ता, रितु श्रीमाल।


 चाणक्य एवं ट्रेनिंग में आरती अग्रवाल व बबीता बैद।


हेल्थ केरिंग विंग में चारु अग्रवाल व निकिता राय।


सोशल एंड हुमन राइट्स में नीरू तायल व बबीता चामरिया। 


इवेंट कोऑर्डिनेटर्स में श्रद्धा दाधीच व राशि मित्तल। 


बिजनेस एवं हस्टलर्स में अनीता मखारिया व स्वाति गोयंका तथा

टेक्निकल असिस्टेंस में रितु श्रीमाल व प्रज्ञा जैन को शामिल किया गया है।