बीकानेर। श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिये यहां नागणेचीजी नगर के प्रमुख गणमान्य लोगों की बैठक रखी गई, जिसमें आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांतजी ने बताया कि हम सब सौभाग्यशाली है कि प्रभु श्रीरामजी के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है, यह केवल मंदिर निर्माण नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण है। उन्होंने कहा कि सैंकड़ो वर्षो के बाद हिंदुत्व की बहुत बड़ी जीत हुई है, जिसमें हम सभी को तन, मन, धनपूर्वक सहयोग करना है। इस बाबत देश भर में हर हिन्दू घर से भव्य राम मंदिर के लिए निधि सहयोग लिया जा रहा है। बैठक में संघ से विभाग संघचालक टेकचंद बरडिया, तरुण एटे नगर कार्यवाह रोहित शर्मा, संपर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच, पूर्व महापौर नारायण चोपड़ा, अमित कुमार, डॉ पंकज लोहिया, दुष्यंत ओझा, जतिन सहल, कुणाल कोचर, सचिन गुप्ता, नरेंद्र वत्स व सुरेश गुप्ता सहित शहर के अनेक उद्योगपति, व्यवसायी, कर्मचारीवर्ग जुड़े गणमान्य लोग उपस्थित थे।
श्रीराम मंदिर निर्माण निधि समर्पण अभियान के लिये हुई मिटिंग, आरएसएस के विभाग प्रचारक प्रशांतजी ने रखे विचार