बीकानेर 9 जनवरी (सीके न्यूज/छोटीकाशी)। राजस्थान में बीकानेर के पहले नि:शुल्क 'स्टूडेंट् एडवाइजरी ब्यूरो' (सब) ने शनिवार को आई.टी. कम्पनी में नौकरी के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें 7 युवाओं का चयन किया गया। सब के निदेशक कॅरिअर काउन्सलर डॉ चन्द्रशेखर श्रीमाली ने बताया कि बीकानेर के एकमात्र नि:शुल्क सेंटर पर कॅरिअर एवं रोजगार के मार्गदर्शन उपलब्ध करवाया जाता है इसी कड़ी में शनिवार को आईटी कम्पनी में जॉब के लिए साक्षात्कार का आयोजन किया गया जिसमें 7 युवाओं का चयन किया गया। बीपीएस सोसायटी द्वारा संचालित 'सब' नि:शुल्क कॅरिअर काउंसलर सेंटर की स्थापना का मूल उद्वेश्य बीकानेर का कोई भी विद्यार्थी अपन कॅरिअर संबंधित मार्गदर्शन नि:शुल्क प्राप्त कर सकता है साथ ही रोजगार के अवसर मुहैया करवाने में सहयोग करना है। बीपीएस के चैयरमेन डॉ अजय कुमार गुप्ता ने बताया कि सब ने अब तक कई निशुल्क मार्गदर्शन शिविर के साथ रोजगार के मार्गदर्शन शिविरों का आयोजन किया है।
सात युवाओं को रोजगार के अवसर, सबके लिए 'सब' उपलब्ध करवाता है कॅरिअर व रोजगार मार्गदर्शन सुविधा नि:शुल्क