माहेश्वरी समाचार पत्र महेश वाणी का हुआ लोकार्पण, पवन राठी का विशेष सम्मान





CK MEDIA, BIKANER महेश भवन में माहेश्वरी समाज का एकमात्र Online प्रकाशित होने वाले समाचार पत्र महेश वाणी का लोकार्पण किया गया। जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन सचिव प्रिया राठी ने बताया कि कार्यक्रम की मुख्य अतिथि बीकानेर पूर्व क्षेत्र विधायक सुश्री सिद्धि कुमारी थी। इसके अलावा मंचस्थ सदस्यों के रूप में श्रीमती लता मूंधड़ा, श्रीमती मोनिका पच्चिसिया, श्रीमती सरला लोहिया तथा जिला संगठन अध्यक्ष निशा झंवर भी उपस्थित थी। संगठन अध्यक्ष श्रीमती निशा झंवर ने सर्वप्रथम आगन्तुक अतिथियों का अपने उद्बोधन द्वारा स्वागत किया। महेश वाणी समाचार पत्र के प्रमुख सम्पादक पवन राठी को बधाई एवं शुभकामनाऐं देते हुए भगवान महेश से इस समाचार पत्र के उत्तरोत्तर वृद्धि की कामना की तथा विश्वास प्रकट किया कि यह समाचार पत्र सम्पूर्ण माहेश्वरी समाज को एकसूत्र में पिरोने का सरल एवं सुगम साधन होगा। इस अवसर पर महेश वाणी समाचार पत्र के प्रमुख सम्पादक पवन राठी का विशेष सम्मान किया गया। जिला बीकानेर माहेश्वरी महिला संगठन की कोषाध्यक्ष जया सीमा चाण्डक ने बताया कि जिले के प्रमुख स्थानों से अलग-अलग संगठनों की कई महिला सदस्याऐं उपस्थित थी, जिनमें मुख्य रूप से चन्द्रकला कोठारी, कंचन राठी, विभा बिहाणी, अंजु लोहिया, रेणु झंवर, नीलम बिहाणी, दुर्गा झंवर, अनीता मोहता, माला लखोटिया, अंजली झंवर, बेबी करनाणी, मैना तापड़िया, सुमित्रा बागड़ी, मुक्ता चाण्डक, मंजु कोठारी आदि उपस्थित हुए।