बीकानेर, 22 जनवरी (सीके मीडिया/छोटीकाशी)। उत्तर-पश्चिम रेलवे के बीकानेर मंडल की मंडल परिचालन प्रबंधक वर्तमान में मंडल वाणिज्य प्रबंधक (डीसीएम) श्रीमती डा सीमा बिश्नोई को उनके द्वारा किए गए उत्कृष्ट कार्यों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर रेलमंत्री पुरस्कार से शुक्रवार को उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर जोन में सम्मानित किया गया। इसके अलावा क्षेत्रीय स्तर के पुरस्कार व व्यक्तिगत स्तर पर बीकानेर मंडल पर उत्कृष्ट कार्य करने पर कुल 28 रेलकर्मियों को व सामूहिक पुरस्कार 5 रेलकर्मियों को भी प्रदान किए गए। क्षेत्रीय स्तर पर उत्तर पश्चिम रेलवे ने आज 65 वॉ रेल सप्ताह समारोह 2019-20 जयपुर के जगतपुरा में मनाया। यह रेल सप्ताह समारोह, जो कोरोना संक्रमण के कारण नहीं मनाया जा सका था, अब जयपुर में 'उत्सव भवन' रेलवे अधिकारी क्लब में रेलवे जीएम आनन्द प्रकाश ने उत्कृष्ट कार्य के लिए मण्डल पर कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों को शील्ड, नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र, मेडल प्रदान किए। बीकानेर मंडल को उत्कृष्ट कार्यों के लिए यूनिटों/कार्यालयों/डिपो को क्षेत्रीय स्तर पर कार्यकुशलता की कुल 07 शील्डें प्रदान की गई हैं जिसमें से वाणिज्य विभाग को तीन शील्डें प्रदान की गई।
बीकानेर की रेलवे डीसीएम सीमा बिश्नोई को राष्ट्रीय स्तर पर रेलमंत्री का पुरस्कार