बीकानेर 5 जनवरी। राजस्थान विश्वविद्यालय एव महाविद्यालय शिक्षक संघ (रूक्टा) के प्रान्तीय महामंत्री डाॅ. विजय कुमार ऐरी ने उच्च शिक्षा मंत्री श्री भंवर सिंह भाटी का उच्च शिक्षा विभाग मे जारी स्थानान्तरण सूचियों मंें वांछित संशोधन किये जाने पर आभार व्यक्त किया है। डाॅ. ऐरी ने मांग की कि जिन शिक्षकों की परीवीक्षा अवधि पूर्ण हो गयी है उनके भी वांछित स्थान पर स्थानान्तरण किया जावे। डाॅ. ऐरी ने मांग की कि नवीन महाविद्यालयों में यथा सम्भव दो-दो विषयों के शिक्षक स्थानान्तरति किये जा कर पदस्थापित किये जावे ताकि उन महाविद्यालयों में शिक्षण व्यवस्था सुचारू की जा सके। रूक्टा संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री एवं अजय मांकन का भी हस्तक्षेप कर संशोधित सूची जारी करवाने पर आभार व्यक्त किया।
रूक्टा संगठन ने उच्च शिक्षा मंत्री के साथ ही मुख्यमंत्री एवं अजय मांकन का भी हस्तक्षेप कर संशोधित सूची जारी करवाने पर आभार व्यक्त किया