बीकानेर, 02 जनवरी। गौ माता की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है इसी भावना के अंतर्गत मोहनलाल पींचा की प्रेरणा से श्रीमती उषा गौतम सराफ की ओर से श्री कृष्ण गौशाला पलाना को 5 लाख का चैक गंगाशहर बोथरा चौक में छोटे बच्चों लावण्या एवं गर्वित बोथरा की ओर से श्री कृष्ण गौशाला पलाना के अध्यक्ष पन्नालाल जी चौधरी को दिया गया। इस अवसर पर कन्हैयालाल बोथरा, परता राम चौधरी (पूर्व सरपंच पलाना), अनुराग चौधरी, ऋषभ बोथरा, ग्रामवासी राम नारायण चौधरी, रामलाल चौधरी, मूलचंद चौधरी, रामचंद्र चौधरी, जगदीश सुथार, मन्ना राम चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग मौजूद थे। इस अवसर पर कन्हैयालाल बोथरा ने कहा कि यह एक पुनीत कार्य है एवं श्री कृष्ण गौशाला पलाना में गायों की सेवा, विशेषकर अंधी गायों की सेवा करना बहुत सराहनीय कार्य है एवं आगे भी आर्थिक सहयोग जारी रहेगा तथा श्री कृष्ण गौशाला पलाना में गायों के लिए पक्का शेड बनाने की योजना है। ऋषभ बोथरा ने सभी को इस पुनीत कार्य में जुडऩे के लिए धन्यवाद दिया।