कुंभ मेला-2021 के संदर्भ में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल



बीकानेर, 04 जनवरी। आगामी 14 जनवरी से शुरु हो रहे कुंभ मेला-2021 के संदर्भ में बीकानेर से दिल्ली सराय रोहिल्ला तक चल रही ट्रेन को हरिद्वार तक विस्तार करने के लिए जल्द ही केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल दिल्ली में रेलमंत्री पीयूष गोयल से मिलेंगे। इस बात की जानकारी केंद्रीय मंत्री अर्जुन ने सोमवार को बीकानेर सर्किट हाऊस में उनसे मिले शिष्टमण्डल को दी। उन्होंने बताया कि न केवल बीकानेर-दिल्ली ट्रेन के हरिद्वार विस्तार बल्कि बीकानेर से और भी कई गाडिय़ां ज्यादा से ज्यादा चले इस बाबत् रेलमंत्री गोयल से वे मिलेंगे ताकि आने वाले समय में लोगों को रेलयात्रा के माध्यम से फायदा हो। उल्लेखनीय है कि बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला ट्रेन के हरिद्वार विस्तार करने की मांग को लेकर गत दिनों बीकानेर पूर्व विधानसभा क्षेत्र की भाजपा विधायक सिद्धीकुमारी, रेलयात्री हेल्प कमेटी और श्री हनुमानजी मंदिर ट्रस्ट सूडसर द्वारा भी रेलमंत्री को पत्र लिखा जा चुका है। कमेटी के अध्यक्ष अनिल सोनी झूमरसा ने बताया कि बीकानेरवासियों की 'जनआवाज' बन चुकी है बीकानेर-दिल्ली ट्रेन। केंद्र सरकार को जल्द से जल्द इस ट्रेन के विस्तार को लेकर पहल करनी चाहिए ताकि धर्मनगरी बीकानेर के लोगों को ही नहीं बल्कि इस चूरू-रेवाड़ी खण्ड के बीच पडऩे वाले नापासर, सूडसर, रतनगढ़, चूरू, सादुलपुर, रेवाड़ी, गुडग़ांव के लोगों को भी फायदा मिले।