महंत बेअन्त सिंह ने महाकाल मंदिर गौशाला को दान की 14 बीघा क्षेत्र की खड़ी फसल..

 



उज्जैन। यहां बड़नगर रोड स्थित निर्मल अखाड़े  के महंत बेअन्त सिंहजी श्री महाकालेश्वर मंदिर दर्शन हेतु पधारे, जिस पर मंदिर के सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने आगवानी कर उनसे सौजन्य भेंट की व  मन्दिर में उन्हें दर्शन कराये। साथ ही अन्य व्यवस्थओं के बारे में बताया। इस दौरान महंतजी ने मंदिर की व्यवस्थाओं, दर्शन प्रक्रिया, साफ सफाई की भूरि-भूरि प्रशंसा की। सहायक प्रशासक जूनवाल ने उन्हें मंदिर के प्रकल्पों की भी जानकारी दी व बताया कि मंदिर के प्रकल्प भी श्रद्धालुओं के द्वारा अर्पित दान से ही संचालित किए जाते हैं, जिस पर महंतजी काफी प्रसन्न हुए व जिद कर जूनवाल को अपने आश्रम ले गए व वहां 14 बीघा क्षेत्र में लगी गेंहू की

खड़ी फसल को दिखाकर कहा कि ऊपरोक्त पूरी फसल  वे सहर्ष मंदिर की गौशाला हेतु दान करते हैं। श्री जूनवाल ने आभार ज्ञापित किया। इस अवसर पर  पं. रामाकांत जोशी, नन्हू गुरु, मन्दिर के प्रेमनारायण उदेनिया व गोशाला प्रभारी गोपाल कुशवाह भी उपस्थित थे।