शहर जिला कांग्रेस सेवा दल द्वारा किया गया कृषि विधेयक-2020 का विरोध, कलेक्टर Mehta के जरिए महामहिम राष्ट्रपति को प्रेषित किया गया ज्ञापन


 



 


BIKANER : शहर जिला कांग्रेस सेवादल बीकानेर के स्वयंसेवको ने केंद्र सरकार द्वारा पारित किसान उत्पादन व्यापार और वाणयजिक (संवर्धन और सुविधा) विधेयक Farmers Produce Trede and Commerce(promotion and Facilition)Bill  किसान(सशक्तिकरण और संरक्षण)विधेयक Farmers( Empowerment and Protection)Agreement on price Assurance bill सेवा विधेयक और आवश्यक वस्तुयें(संशोधन)विधेयक Services Bill and essential Commodities (Amendment)Bill का विरोध किया और साथ ही पूरे देश में हो रहे किसान आंदोलन और उनके संघर्ष का समर्थन किया गया। शहर जिला कांग्रेस सेवा दल के जिला अध्यक्ष शिवशंकर हर्ष ने बताया कि आज किसानों की चिंताएं उनकी उनकी मांगे वास्तव में लोकतंत्र और देश हित में है उक्त तीनों बिल वास्तव में किसान हितेषी बिल ना होकर पूंजीपतियों और उद्योगपतियों के हितों में पारित किए गए प्रतीत होते हैं। उक्त विधेयको से देश का सामाजिक आर्थिक और प्रजातांत्रिक ढांचा कमजोर होगा देश की बहुसंख्यक आबादी जो कि कृषि और उससे जुड़े व्यवसायियों पर निर्भर है एक तरह से पूंजी पतियों की गुलामी की ओर जाती हुई प्रतीत होती है। कृषि सुधार के नाम पर लाए गए उक्त विधेयक वास्तव में किसान और कृषि क्षेत्र के विरोधी हैं अतः देश के किसानों की जो चिंताएं हैं उनके समर्थन में कांग्रेस सेवा दल के कार्यकर्ता कृषि सुधार विधेयक 2020 के तीनों विधेयको को समाप्त करने की मांग की गई। महामहिम राष्ट्रपति महोदय को जरिए जिला कलेक्टर बीकानेर ज्ञापन प्रेषित करने तथा जिला मुख्यालय पर उक्त बिल का विरोध करने हेतु शहर जिला कांग्रेस सेवादल बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। शहर जिला कांग्रेस सेवा दल के जिलाध्यक्ष शिव शंकर हर्ष सहित वरिष्ठ नेता नरसिंह दास व्यास, धनसुख आचार्य, हबीबा चौधरी, गुलाम मुस्तफा बाबू भाई, गगन कुमार सेठिया एडवोकेट, नजाकत अली, नटवर जोशी, जाकिर हुसैन, दिनेश पाल, भरत पुरोहित, सुरेंद्र व्यास, सुजाता बजाज, मुमताज शैक्ख, लाल चंद गहलोत, सलीम बिहानी, देवानंद चावरिया, हनुमान व्यास, छोटू खान, एजाज पठान, देवेंद्र सिंह, अहमद अली भाटी, वासुदेव, राजकुमार आदि मौजूद रहे।