नेशनल एकेडमी आफ रूडसेटी बेंगलुरु के निर्देशन में सम्पूर्ण वित्त समावेशन योजना के अंतर्गत आयोजित कार्यक्रम का समापन


 



बीकानेर, 9 दिसम्बर {CK NEWS}। एसबीआई आरसेटी एवं राजीविका के संयुक्त तत्वाधान में एवं नेशनल एकेडमी  आफ रूडसेटी बेंगलुरु के निर्देशन में बीकानेर आरसेटी परिसर में बुधवार को वित्तीय साक्षरता कलस्टर रिसोर्स पर्सन प्रशिक्षण का समापन हुआ। इस कार्यक्रम में सफल 20 प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र एवं प्रशिक्षण हेतु ट्रेनिंग किट वितरित किए गए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुशील कुमार ने बताया कि वित्तीय साक्षरता संपूर्ण क्षेत्र में समावेशन करना बहुउद्देशीय योजना में शामिल है तथा इन योजनाओ में विभिन्न प्रकार की सामाजिक सुरक्षा,  बैंकिंग सुविधा एवं वित्त  संबंधी बेहतर प्रबंधन की जानकारी इस प्रशिक्षण का उद््देश्य है। उन्होंने बैंकिंग,  बीमा एवं सामाजिक सुरक्षा से संबंधित विभिन्न प्रकार की योजनाओं एवं उनके उपयोग हेतु लाभार्थी पात्रता के बारे में जानकारी प्रदान की। सहायक महाप्रबंधक अनिल सहाय ने भी विचार रखे। इस अवसर पर रमेश ताबिया ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में  सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होकर लोगों को स्वरोजगार की ओर प्रेरित किया जा सकता है। मुख्य प्रबंधक सुरेश कुमार के अनुसार मुद्रा पीएमईजीपी के साथ-साथ  अन्य सरकारी योजनाओं की सुविधाओं का फायदा उठाया जा सकता है। संस्थान के निदेशक लाल चंद वर्मा ने सभी आगंतुकों को आरसेटी की  गतिविधियों  एवं उनकी विभिन्न प्रकार की दी जा रही सुविधाओं के बारे में जानकारी प्रदान की। इस कार्यक्रम के समापन  पर मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि ने भी पौधारोपण किया। इस अवसर पर जिला विकास प्रबंधक नाबार्ड रमेश तांबिया एवं मुख्य प्रबंधक जिला अग्रणी बैंक कार्यालय सुरेश कुमार उपस्थित हुए।