जिला प्रमुख, प्रधान चुनाव के लिए कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त




बीकानेर 9 दिसंबर। जिला प्रमुख जिला परिषद बीकानेर और प्रधान पंचायत समिति बीकानेर के चुनाव 10 दिसंबर गुरुवार को तथा उप जिला प्रमुख एवं उप प्रधान के चुनाव 11 दिसंबर शुक्रवार को होंगे। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला मजिस्ट्रेट नमित मेहता ने एक आदेश जारी कर इस चुनाव के दौरान कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के लिए 6 कार्यपालक मजिस्ट्रेट नियुक्त किए हैं। आदेशानुसार जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के भवन के अंदरूनी क्षेत्र में राजूवास रजिस्ट्रार अजीत सिंह राजावत को मजिस्ट्रेट बनाया गया है। इसी प्रकार जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के भवन का बाहरी क्षेत्र में जिला रसद अधिकारी यशवंत भाकर को कार्यपालक मजिस्ट्रेट बनाया गया है। जिला परिषद कार्यालय बीकानेर के लिए बिंदु खत्री सहायक कलेक्टर बीकानेर को आरक्षित मजिस्ट्रेट बनाया गया है। आदेशानुसार पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर का अंदरूनी क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट आयुक्त नगर निगम पंकज शर्मा को तथा पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर के बाहरी क्षेत्र का कार्यपालक मजिस्ट्रेट उप पंजीयक प्रथम बीकानेर कविता चैधरी को बनाया गया है। पंचायत समिति कार्यालय बीकानेर के लिए आरक्षित मजिस्ट्रेट के रूप में उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग शारदा चैधरी को नियुक्त किया गया है। सभी कार्यपालक मजिस्ट्रेट को अपने अपने क्षेत्र में शांति कानून एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए गए हैं ।इस समस्त व्यवस्था के प्रभारी मजिस्ट्रेट अतिरिक्त जिला कलेक्टर नगर सुनीता चैधरी होंगी।